The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सच में साड़ी वाली महिलाओं को एंट्री नहीं देता दिल्ली का ये रेस्त्रां?

ट्विटर पर वायरल है 16 सेकंड का वीडियो.

post-main-image
दिल्ली के अंसल प्लाज़ा में एक रेस्त्रां है. अक्विला नाम का. आरोप है कि इस रेस्त्रां में एक महिला को सिर्फ इसलिए एंट्री नहीं मिली क्योंकि उन्होंने साड़ी पहनी थी. ट्विटर पर 16 सेकंड का एक वीडियो खूब वायरल है. इस वीडियो में एक महिला रेस्त्रां के कर्मचारियों से कह रही है कि वो डॉक्यूमेंट दिखाइए जहां लिखा है कि साड़ी पहनकर रेस्त्रां में नहीं आ सकते. जिसके जवाब में रेस्त्रां की महिला कर्मचारी ने कहा,
"हम केवल स्मार्ट कैजुअल पहनकर आने की अनुमति देते हैं. और साड़ी स्मार्ट कैजुअल के अंतर्गत नहीं आती."
# क्या है पूरा मामला? इस वायरल वीडियो को अनीता चौधरी नाम की महिला ने पोस्ट किया है. हमने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी के लिए उनसे संपर्क किया.  उन्होंने बताया कि यह वाकया 19 सितंबर का है. जब वो अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए अक्विला रेस्त्रां गई थीं. वो वहां साड़ी पहनकर गई थीं. उनके साथ उनके पति भी थे, जिन्होंने पैंट-शर्ट पहना था और बेटी ने वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी. 
अनीता का कहना है,
"हमने पहले से बुकिंग करवा रखी थी. जैसे ही हम रेस्त्रां पहुंचे तो हमें घूरकर देखा गया. फिर मेरी बेटी को किनारे ले जाकर स्टाफ ने कहा कि वो हमें अंदर नहीं जाने दे सकते, क्योंकि मैंने साड़ी पहन रखी थी और साड़ी को वो कैजुअल आउटफिट में कंसीडर नहीं करते.  मेरी बेटी एकदम रुआंसी हो गई थी क्योंकि मेरे लिए वो साड़ी उसी ने पसंद की थी."
 अनीता ने बताया कि रेस्त्रां स्टाफ ने उनसे दो बातें कहीं-
 1. प्रवेश देने का अधिकार रेस्त्रां के पास है (Right to admission is reserve with us.)
2. हम केवल स्मार्ट आउटफिट की अनुमति देते हैं (We only allow smart outfits.)
अनीता ने कहा कि उसमें कहीं भी साड़ी का ज़िक्र नहीं था. उन्होंने रूलबुक दिखाने को कहा क्योंकि रेस्त्रां में कोई भी बोर्ड नहीं लगा था. जिसमें लिखा हो कि साड़ी पहनकर नहीं आ सकते. ना ही वेबसाइट में ऐसा कुछ मेंशन था. वो ये भी सवाल करती हैं कि 'स्मार्ट आउटफिट' क्या है? इसकी डेफिनेशन क्या है? और रेस्त्रां स्टाफ जो 'Right to admission' की बात कर रहा था, वो तो उन्हें रोकने के लिए होता है जो हंगामा कर रहे हों या अनसोशल एलिमेंट हों?
अनीता ने कहा कि इतनी बातचीत के बाद काफी गहमागहमी हो गई थी. स्टाफ भी बहुत ऊंची आवाज़ में बात कर रहा था और हमारी भी आवाज़ ऊंची हो गई थी. उनकी तरफ से बार- बार यही कहा जा रहा था 'saree is not allowed'. मैंने उसे ही रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मेरा यही सवाल है कि आखिर स्मार्ट आउटफिट है क्या ? # सोशल मीडिया पर क्या तैर रहा?  अनीता के वीडियो पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई. लोग Zomato पर रेस्त्रां की खराब रेटिंग कर रहे हैं. 
एक यूजर ने लिखा,
"अंग्रेज़ 70 साल पहले इस देश से चले गए लेकिन हम आज तक उस मानसिकता से नहीं निकल पाए. इन मूर्खों के लिए भारत का सबसे सुंदर परिधान स्मार्ट नहीं है "
एक और यूजर ने लिखा,
"भले ही रेस्त्रां के पास प्रवेश देने का अधिकार हो पर वो किसी को साड़ी पहनने से नहीं रोक सकते.  इस बार का लाइसेंस कैंसल होना चाहिए"
वैशाली नाम की एक यूजर ने लिखा,
"जो लोग मानते हैं कि खाना खाने के लिए 'साड़ी एक स्मार्ट ड्रेस नहीं है' वो इस मानसिक गुलामी से तभी आज़ादी पा सकते हैं, जब उन्हें इस बारे में पता हो"
वैशाली नाम की एक यूजर ने लिखा,
"जो लोग मानते हैं कि खाना खाने के लिए 'साड़ी एक स्मार्ट ड्रेस नहीं है' वो इस मानसिक गुलामी से तभी आज़ादी पा सकते हैं, जब उन्हें इस बारे में पता हो"

 


इस बारे में रेस्त्रां का पक्ष जानने के लिए हमने उन्हें कॉल मिलाया. रेस्त्रां के स्टाफ सिद्धार्थ ने अलग ही कहानी बताई. उनका कहना है,
"उस दिन एक इवेंट के लिए रेस्त्रां बुक था. इसलिए उन्हें रोका गया. उन्होंने फिर भी धक्कामुक्की की और ज़बरदस्ती अंदर आ गईं."
हमने उनसे फिर सवाल किया कि जो वीडियो वायरल है उसमें स्टाफ कह रहा है कि साड़ी एक स्मार्ट आउटफिट नहीं है, इसलिए उन्हें अंदर जाने नहीं दिया जायेगा. इसपर उनका कहना था,
"वो वीडियो धक्कामुक्की के बाद का है. उन्होंने (अनीता) स्टाफ को थप्पड़ मारा था. हम हमेशा साड़ी अलाऊ करते हैं और कई लोग हमारे यहां साड़ी पहनकर आते हैं."
इसके बाद अक्विला ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए. इन वीडियोज के जरिए उन्होंने ये बताने की कोशिश की कि उनके यहां महिलाओं को साड़ी पहनकर आने की अनुमति दी जाती है. अक्विला के अपलोड किए वीडियो में साड़ी पहने महिलाएं भी रेस्त्रां में जाती हुई नज़र आती हैं. वो वीडियो आप यहां देख सकते हैं.  इसके अलावा एक अन्य सीसीटीवी फुटेज भी अक्विला की ओर से आया, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया और फोन हुई हमारी बातचीत में भी ये बताया कि पहले महिला ने स्टाफ को थप्पड़ मारा. जारी किए चार सेकेंड के वीडियो में अनीता, स्टाफ (जैसा कि अक्विला की ओर से बताया गया) के मुंह की ओर हाथ बढ़ाती हुई नज़र आ रही हैं. अक्विला का कहना है कि यहां पर अनीता ने स्टाफ को थप्पड़ मारा था. जिसके बाद उन्हें रोकने के लिए, अक्विला स्टाफ की ओर से साड़ी वाली बात कही गई.
इस मामले में अभी तक कुल जमा तीन वीडियो आए हैं. जिनमें कई बातें नज़र आती हैं और कई चीजें स्पष्ट नहीं हैं. किसी भी वीडियो में किए गए दावे या आरोप की पुष्टि हम नहीं करते.