The Lallantop

तीन साल की बच्ची को पड़ोसी 'दादा' ने आम खाने के बहाने बुलाया, रेप का आरोप

तीन साल की बच्ची आरोपी को दादा कहती थी और उसके साथ कहीं भी चली जाती थी.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक तस्वीर

साउथ ईस्ट दिल्ली में तीन साल की बच्ची के साथ कथित रेप का मामला सामने आया है. बच्ची आरोपी को दादा कहती थी. परिवार का आरोप है कि आम खिलाने के बहाने उसने बच्ची को अपने घर बुलाया और उसका रेप किया. पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

आजतक के तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना गोविंदपुरी थाना इलाके की है. यहां तुगलकाबाद में बच्ची अपने माता-पिता के साथ रहती है. परिवार मूलतः बिहार का रहने वाला है. उनके घर के पास ही दुर्वासा नाम का शख्स रहता है. उसे बच्ची दादा कहकर बुलाती है और परिवार वाले भी उस पर काफी भरोसा करते थे. उसका बच्ची के घर में आना-जाना था और परिवार वाले बच्ची को उसके साथ कहीं भी भेज देते थे.

परिवार का आरोप है कि 19 जून की शाम को दुर्वासा ने आम खिलाने के बहाने बच्ची को अपने घर बुलाया था. काफी देर बाद भी जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसकी मां उसे लेने के लिए दुर्वासा के घर पहुंची. आरोपी ने जैसे ही महिला की आवाज़ सुनी उसने बच्ची को घर के बाहर भेज दिया. रात में अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी. तो परिवार वाले उसे हॉस्पिटल लेकर गए. वहां उन्हें पता चला बच्ची का रेप हुआ है.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में POSCO एक्ट और IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement