The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सेहत: तोते से होने वाला पैरेट फ़ीवर क्या है?

चमगादड़ से कोविड-19 फैला, अब तोते से पैरेट फ़ीवर हो रहा है! पांच लोगों की मौत पैरेट फ़ीवर से हो चुकी है. आज के एपिसोड में डॉक्टर से जानते हैं पैरेट फीवर क्या है, ये क्यों हो रहा है, इसके क्या लक्षण हैं. साथ ही जानेंगे बचाव और इलाज.

अगर आपने घर पर तोता, चिड़ियां या कोई भी पक्षी पाला है तो ध्यान दें. आजकल पैरेट फ़ीवर ( Parrot Fever ) नाम की बीमारी सुनने में आ रही है. हालांकि की घबराने की ज़रुरत नहीं है. भारत से बहुत दूर यूरोप में ये बीमारी फैल रही है. इस वीडियो को बनाते वक़्त तक, पांच लोगों की मौत पैरेट फ़ीवर से हो चुकी है. आज के एपिसोड में डॉक्टर से जानते हैं पैरेट फीवर क्या है, ये क्यों हो रहा है, इसके क्या लक्षण हैं. साथ ही जानेंगे बचाव और इलाज. पूरा जानकारी के लिए देखें आज का एपिसोड.