The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सेहत: केरल में 11,000 से ज़्यादा मम्प्स के केसेस सामने आए हैं, क्यों फैल रहा है ये?

RAP केरल में पिछले 3 महीनों में 11,000 से ज़्यादा मम्प्स के केस सामने आए हैं. आज के एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे मम्प्स क्यों होते हैं? इसके केसेस एकदम से क्यों बढ़ रहे हैं? इसके लक्षण क्या हैं? साथ ही जानेंगे इससे बचाव और इलाज.

मम्प्स. कभी इसका नाम सुना है? हो सकता है बचपन में सुना हो. क्योंकि स्कूल टाइम में बच्चों को ये बीमारी खूब होती थी. एक बच्चे को होती थी तो उससे औरों को फैलती थी. इसमें कानों के पास कुछ यूं सूजन हो जाती थी. मुंह खोलने, खाने में बड़ा दर्द होता था. पर पिछले कुछ समय से ये बीमारी केरल में खूब फैल रही है. पिछले 3 महीनों में 11,000 से ज़्यादा केस सामने आए हैं. क्या है ये बीमारी जानेंगे आज सेहत के एपिसोड में.