The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तीन महीने की प्रेग्नेंट फॉरेस्ट ऑफिसर के बाल खींचे, चप्पलों से पीटा

घटना का वीडियो वायरल है.

post-main-image
गर्भवती फॉरेस्ट ऑफिसर को पीटता सरपंच
महाराष्ट्र का जिला सातारा. गांव पलसावड़े. यहां एक गर्भवती महिला फॉरेस्ट ऑफिसर से साथ गनवे गांव के पूर्व सरपंच और उसकी पत्नी ने मारपीट की. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक महिला और एक पुरुष यूनिफॉर्म पहनी एक महिला को बालों से पकड़कर घसीटते और मारते हुए दिख रहे हैं. सातारा पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. फोन पर सरपंच देता था धमकी  आरोपियों के नाम रामचंद्र जानकर और प्रतिभा जानकर हैं. रामचंद्र सतारा के पलसावड़े गांव का पूर्व सरपंच और स्थानीय वन समिति का सदस्य है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ऑफिसर का नाम सिंधु सनप है. वो तीन महीने की गर्भवती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, लेडी फॉरेस्ट रेंजर ने रामचंद्र जानकर की जमीन पर काम रुकवाकर मजदूरों को दूसरी जगह पर काम पर लगाया था. इसी को लेकर उसने फोन पर सिंधु सनप को धमकी दी थी. इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई और फिर आरोपियों ने सिंधु सनप पर हमला कर दिया. सनप ने बताया,
“ सरपंच बहुत दिनों से पैसे मांग रहा था और तरह- तरह की धमकियां दे रहा था. बुधवार को काम से लौटते वक्त उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मेरे पति को चप्पलों से मारा. ”
इस घटना के बाद महिला अफसर ने दोषियों के खिलाफ़ FIR दर्ज कारवाई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ मारपीट, आपराधिक धमकी,  पब्लिक सर्वेंट को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए मजबूर करने और महिला पर हमले से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.