
सोशल मीडिया पर लड़की होना, और तिस पर बोलने-चालने वाली लड़की होना अपने आप में एक टास्क है. इनबॉक्स में अतरंगी तरह के मैसेज आना कोई नई बात नहीं. किसी में भद्दी गालियां होती हैं, तो किसी में सेक्स से जुड़ी बातें लिखी होती हैं. टीना सिंह को भी ऐसे मैसेज आते हैं, तो वो क्या करती हैं?
मैसेज करने वाले का स्क्रीनशॉट अपने अकाउंट पर लगा देती हैं. उसके जान-पहचान वालों को इन्फॉर्म कर देती हैं. हमारी मत मानिए, स्क्रीनशॉट खुद देख लीजिए:


टीना से बात की 'ऑडनारी' ने. उन्होंने बताया कि उन्हें इस तरह के सैकड़ों मैसेज आते हैं.
‘छोटे-छोटे मीम पेज हैं. वो मुझे लेकर मीम बना देते हैं. सस्ती *डी, या कबीर सिंह की साइड चिक, बी ग्रेड एक्ट्रेस कहकर मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. लेकिन मुझे बचपन से ही सिखाया गया है अपने लिए स्टैंड लेना. तो मैं बैकआउट नहीं करती. मेरे पास लड़कों के भी मैसेज आते हैं, वो मुझे बताते हैं कि वो मेरे सपोर्ट में हैं. कई लड़कियां पब्लिकली नहीं लिखतीं, लेकिन मेरे इनबॉक्स में आकर बताती हैं कि वो भी इस तरह का व्यवहार झेल रही हैं.’टीना ने बताया कि जब साइबर सेल के एक पुलिस ऑफिसर ने उनकी हेल्प की, तो उसे भी ट्रोल करना शुरू कर दिया गया. उसे लेकर झूठी बातें लिखी गईं सोशल मीडिया पर. कहा गया कि टीना ने साइबर सेल को मैनिपुलेट किया है. ऑफिसर को भद्दी बातें लिखी गईं. टीना के फैन्स भी उनके अकाउंट पर कुछ लिखते हैं, तो जाकर उनको ट्रोल किया जाता है कमेंट सेक्शन में. इनबॉक्स में.
टीना के मुताबिक़, कोई भी बदलाव की बात करे, तो ये लोग झुंड में उसे ट्रोल करने पहुंच जाते हैं. भले ही वो पुलिस ऑफिसर ही क्यों न हो. सोशल मीडिया के फेक एकाउंट के पीछे उनकी असली पहचान छुपी रहती है. इनमें अधिकतर एकाउंट्स को चलाने वाले 15 से 18 साल के लड़के हैं जो खुद को 'कूल' और 'एजी' दिखाने के लिए ये सब करते हैं, और मीम बनाते हैं.
टीना कहती हैं,
‘जब तक मुझे लगता है कि मैं सही कर रही हूं, मुझे कुछ परेशान नहीं करता. कई लड़कियां कहती हैं कि उन्हें इस बारे में बोलते हुए डर लगता है. उनसे मैं ये कहना चाहती हूं कि अगर आप बोलेंगी, तो इससे आपकी इज्ज़त पर असर नहीं पड़ेगा. जो लड़का आपको ये मैसेज भेज रहा है, उसकी इज्जत पर असर पड़ेगा. आपको डरना नहीं चाहिए इन चीजों से. अगर आप अपने लिए स्टैंड नहीं लेंगी, तो कोई नहीं लेगा. लोग इसलिए डराते हैं, क्योंकि उनको लगता है कि आप कमज़ोर हैं. आप को अपने लिए खड़ा होना पड़ेगा.'टीना के इंस्टाग्राम पर इस तकनीक की लोग तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने उनके स्क्रीनशॉट शेयर करके ये भी कहा कि बाकी लड़कियों को भी डरना नहीं चाहिए. भद्दे मैसेज करने वालों के बारे में लोगों को बताना चाहिए.
वीडियो: मेरठ मर्डर केस में साल भर बाद पुलिस ने पता लगाया गायब लड़की के साथ क्या हुआ