The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

UPSC में दूसरी रैंक लाने वाली जागृति अवस्थी ने IAS कोचिंग पर बहुत बड़ी बात बोल दी

एग्जाम के लिए जागृति ने रोज 8-10 घंटे पढ़ाई की.

UPSC Exam 2020 में AIR-2 होल्डर जागृति अवस्थी ने ऑडनारी से अपना अनुभव शेयर किए. किस तरह जागृति ने भेल में इंजीनियर का पद का छोड़कर UPSC का एग्जाम दिया. जागृति के माता-पिता ने उसके ध्यान केंद्रित करने में मदद करने के लिए 4 साल तक टीवी नहीं देखा. परीक्षा में सफल होने के लिए कैसे जागृति ने 8 से 10 घंटे रोज पढ़ाई की. देखें इंटरव्यू.