The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

हिंदू महिला के साथ सफर कर रहे मुस्लिम शख्स को बजरंग दल वालों ने पीटा

दोनों को ट्रेन से उतारा, लड़के को पीटते हुए थाने ले गए.

post-main-image
Bajrang Dal के सदस्यों ने मुस्लिम युवक को पीटा और उसे धक्के देकर ट्रेन से उतार दिया. फोटो- बाईं फोटो वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब है, दाईं फोटो सांकेतिक है.
मध्य प्रदेश का उज्जैन. बजरंग दल के सदस्यों ने एक मुस्लिम पुरुष और एक हिंदू महिला को ट्रेन से जबरन उतार दिया. दोनों साथ में सफर कर रहे थे और ट्रेन अजमेर के लिए चली थी. बजरंग दल के सदस्य उन दोनों को उज्जैन के रेलवे पुलिस थाने ले गए और लड़के पर लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया. लेकिन पता चला कि दोनों फैमिली फ्रेंड्स हैं और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में बजरंग दल के सदस्य लड़के को ट्रेन की कोच से खींचकर ले जाते हुए दिख रहे हैं. एक शख्स उसे धक्का दे रहा है और मारता दिख रहा है. लड़का पूछ रहा है कि क्या हुआ, उसे क्यों ले जा रहे हैं.  लेकिन बजरंग दल के लोग उसे कोई जवाब देते नहीं दिख रहे हैं. फैमिली फ्रेंड्स हैं लड़का - लड़की GRP थाने में दोनों से पूछताछ की गई. इसके बाद दोनों के परिवार वाले थाने पहुंचे, तब जाकर उन्हें छोड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों इंदौर के रहने वाले हैं और फैमिली फ्रेंड्स हैं. द इंडियन एक्ससप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, GRP सुप्रीटेंडेंट निवेदिता गुप्ता ने बताया कि लड़का और लड़की के बीच पारिवारिक दोस्ती है और दोनों के परिवार एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं. गुप्ता ने कहा,
"बजरंग दल के लोगों द्वारा उन्हें थाने में लाए जाने के बाद, जिन्होंने 'लव जिहाद' का आरोप लगाया था, हमने उनके बयान दर्ज किए और चूंकि वे दोनों अडल्ट थे और कोई अपराध नहीं किया था, इसलिए उन्हें जाने दिया गया. "
हालांकि, इस मामले में लड़का-लड़की के साथ बदसलूकी करने वाले बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. गुप्ता ने बताया,
“हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि थाने लाते समय उस व्यक्ति के साथ किसी भी तरह से दुर्व्यवहार किया गया था और न ही दोनों ने हमें बताया. चूंकि बजरंग दल के लोगों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं थी, इसलिए हमने कोई अपराध दर्ज नहीं किया है.”
'आपकी एक गलतफहमी मेरी जिंदगी खराब कर सकती है' थाने के अंदर रिकॉर्ड किए गए एक और वीडियो में लड़की बजरंग दल के लोगों पर चिल्लाती नजर आ रही है. वो कह रही हैं,
 "आपकी एक गलतफहमी मेरी जिंदगी खराब कर सकती है. मैं एक अडल्ट हूं, मैं एक स्कूल में टीचर के रूप में काम करती हूं, मैं बच्चों को पढ़ाती हूं. "
वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें सूत्रों से पता चला था कि एक मुस्लिम पुरुष, हिंदू लड़की को गुमराह करके ले जा रहा है और इस वजह से उन्हें रोका गया. सवाल बस इतना ही है कि अगर उनको महिलाओं की इतनी चिंता है तो महिला से पूछ क्यों नहीं लिया कि बहिन तुम किसी दबाव में तो सफर नहीं कर रहीं. और हिंदू धर्म की रक्षा का बीड़ा उठाए ये लोग कब समझेंगे कि एक वयस्क महिला ये फैसला कर सकती है कि उसे किसके साथ दोस्ती रखनी है, किसके साथ शादी करनी है या किसके साथ सफर करना है?