The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

चेहरे पर लाल, खुजली वाले चकत्तों से बचने का क्या उपाय है, जान लीजिए

रोज़ेशिया नाम की ये बीमारी ठंड में और बढ़ जाती है.

post-main-image
रोज़ेशिया में नाक, गाल और ठुड्डी की स्किन लाल होने के साथ-साथ दानेदार भी हो जाती है
यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.

रिषिभा नोएडा की रहने वाली हैं. 27 साल की हैं. पेशे से टीचर हैं. उनका हमें मेल आया. दरअसल रिषिभा को रोजेशिया है, यानी वो स्किन कंडीशन, जिसमें चेहरा एकदम लाल रहता है. कुछ लोगों में पस वाले, लाल रंग के दाने भी हो जाते हैं. इसकी वजह से वो सहज महसूस नहीं करतीं. रोजेशिया छुपाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं. उनके मुताबिक, इससे उनकी स्किन और खराब होती जा रही है. वो चाहती हैं कि हम रोजेशिया का इलाज उन्हें बताएं. तो चलिए पहले डॉक्टर्स से जानते हैं कि रोजेशिया क्या होता है और क्यों होता है?
क्या होता है रोज़ेशिया?
ये हमें बताया डॉक्टर अप्रितम ने.
Dr. Apratim Goel Debunks Common Skin & Hair Myths – all things GUD! डॉक्टर अप्रतिम गोयल, स्किन डॉक्टर, क्यूटिस स्किन स्टूडियो, मुंबई


-रोजेशिया हमारी स्किन पर होने वाली एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें स्किन लाल हो जाती है
-ज़्यादातर नाक, गाल और ठुड्डी की स्किन लाल होने के साथ-साथ दानेदार भी हो जाती है
-स्किन थोड़ी मोटी भी हो जाती है
-ड्राई हो जाती है
-पर स्किन हमेशा ऐसी नहीं रहती. कभी-कभी स्किन बहुत ज़्यादा लाल हो जाती है. कभी-कभी स्किन पर लाली कम हो जाती है
-अक्सर लोग रोजेशिया को एक्ने यानी मुहांसे समझते हैं
Rosacea or Something Else? | Everyday Health रोज़ेशिया को एक्ने समझकर इलाज शुरू न करें


-रोजेशिया में नाक की स्किन मोटी हो जाती है
कारण
-रोजेशिया का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है
-रोजेशिया बहुत सारे कारणों से हो सकता है
-सबसे बड़ा कारण है जेनेटिक
-कुछ खास दवाइयों को लेने के बाद अगर धूप में जाते हैं तो रोजेशिया हो सकता है
-अगर आपकी स्किन पर कोई इन्फेक्शन हो तो भी रोजेशिया हो सकता है. एक घुन होता है Demodex Folliculorum. उसकी वजह से भी रोजेशिया होता है
-Halobacterium Pylori पेट में होने वाला एक इन्फेक्शन है. ये भी रोजेशिया की वजह बनता है
-धूप में रहना
-लाइफस्टाइल में बदलाव
रोजेशिया क्यों होता है आपने जान लिया. अब जानते हैं कि वो कौन सी गलतियां हैं, जो आपको अवॉइड करनी चाहिए. इसका इलाज क्या है? पता करते हैं डॉक्टर ज़ेबा से.
डॉक्टर ज़ेबा छपरा, डर्मटॉलजिस्ट, क्यूटिस स्किन स्टूडियो, मुंबई
डॉक्टर ज़ेबा छपरा, डर्मटॉलजिस्ट, क्यूटिस स्किन स्टूडियो, मुंबई


बचाव
-ज़्यादा धूप में जाना
-कुछ खाने की चीज़ों से बचना चाहिए जैसे चाय, कॉफ़ी
-कैफीन से ब्लड वेसल्स बढ़ जाते हैं. स्किन लाल हो जाती हैं
-बहुत ज़्यादा ठंड, गर्मी में रोजेशिया बढ़ जाता है
-कई लोगों में बहुत देर एक्सरसाइज़ करने से शरीर में गर्मी बढ़ जाती है. इससे भी रोजेशिया बढ़ जाता है
-सनस्क्रीन नहीं लगाते तो रोजेशिया बढ़ जाता है
-वो मेकअप न लगाएं जिसमे अल्कोहल, मेंथॉल या ख़ुशबू हो
-जितना हो सके स्किन को मॉइस्चराइज़्ड रखें
इलाज
-हर रोज़ धूप में जाने से पहले 30 SPF की सनस्क्रीन लगाएं
-एक रेग्युलर स्किनकेयर रूटीन फॉलो करें. बहुत ही जेंटल क्लेंज़र से मुंह साफ़ करें. वो प्रोडक्ट्स इस्तेमाल न करें जो एक्ने यानी मुहांसों के लिए होते हैं
-रोजेशिया में लॉन्ग टर्म ट्रीटमेंट किया जाता है
Rosacea Treatment Online - Amwell बहुत ज़्यादा ठंड, गर्मी में रोजेशिया बढ़ जाता है


-एक बार के इलाज से रोजेशिया खत्म नहीं होता
-अपने डॉक्टर से बात करिए. उन्हें बताइए किन वजहों से आपका रोजेशिया बढ़ता है और उनसे आप कैसे बच सकते हैं
-रोजेशिया के ट्रीटमेंट के किए कुछ क्रीम दी जाती हैं
-जैसे ब्राइमोनिडीन, ये आपकी ब्लड वेसल्स को छोटा कर देता है और लाली को कम कर देता है
-कुछ एंटीबायोटिक भी हैं जैसे मेट्रोनिडाज़ोल. ये लाली को कम करता है और रोजेशिया भी कम होता है
-कुछ टैबलेट्स जिनमें एंटीबायोटिक होते हैं जैसे डॉक्सीसाइक्लिन
-वो दवाइयां जो पैरासाइट्स को मारती हैं जैसे आइवरमेक्टिन
-लेज़र और लाइट्स काफ़ी हद तक रोजेशिया को जल्दी कम कर देते हैं. अगर साथ में दवाइयां ले रहे हैं तो ये और असरदार होते हैं
तो डॉक्टर साहब ने जो गलतियां बताई हैं, उन्हें ज़रूर अवॉइड करिए.


इसका वीडियो भी देख लीजिए