The Lallantop

एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने बताया, जब रोल के बदले डायरेक्टर ने साथ रात बिताने को कहा

अपने स्ट्रगल के दिन याद करते हुए इंडस्ट्री की सच्चाई बताई.

Advertisement
post-main-image
डोनल बिष्ट ने डायरेक्ट के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी.
अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बोलने वाली एक्ट्रेसेज़ में एक और नाम जुड़ गया है. एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने एक साउथ फिल्म डायरेक्टर पर रोल के बदले रात बिताने की डिमांड करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस डायरेक्टर के खिलाफ उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत की थी. अपने स्ट्रगल को याद करते हुए बिष्ट ने कहा कि ये वो दिन थे, जब मैं लगातार ऑडिशन देती थी. उन्होंने बताया कि एक बार तो मुझे एक शो के लिए चुन लिया गया था. पैसे भी तय हो गए थे. तारीख भी बता दी गई थी. फिर अचानक से मुझे हटा दिया गया. कहा गया कि मैं रोल में फिट नहीं हूं और किसी दूसरी अभिनेत्री को यह रोल दे दिया गया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उस दिन उन्हें आभास हुआ कि इस फील्ड में किसी के ऊपर भरोसा नहीं कर सकते. उन्हें थोड़ा दुख भी हुआ. लेकिन एक्टिंग के प्रति उनके जूनून ने उन्हें कॉन्फिडेंस दिया और वे लगातार मेहनत करती रहीं. रोल के बदले रात बिताने की मांग को याद करते हुए डोनल बिष्ट कहती हैं कि वे किसी गलत तरीके से सफलता नहीं पाना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने ऊपर पूरा विश्वास था. उन्हें पता था कि भले ही थोड़ी देर लगे, लेकिन सफलता तो उन्हें मिलेगी ही. उन्होंने बताया कि यह विश्वास उन्हें इसलिए था क्योंकि वे अपने काम का बहुत सम्मान करती थीं. बाद में उन्होंने 'दिल तो हैपी है जी' और 'लाल इश्क' जैसे सीरियल्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement