The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विवेक विहार गैंगरेप को धार्मिक ऐंगल देने की कोशिश, विक्टिम के बारे में क्या कहा गया?

विक्टिम को सिख बताकर भड़काऊ वीडियो पोस्ट किए जा रहे.

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर (साभार : पीटीआई )
दिल्ली का विवेक विहार. यहां के कस्तूरबा नगर इलाके में कुछ दिन पहले 20 साल की एक लड़की के अपहरण, गैंगरेप का मामला सामने आया था. एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक भीड़ लड़की को पीट रही थी, उसके साथ अभद्रता की जा रही थी. पीड़िता की छोटी बहन ने भी पुलिस के बताया था कि आरोपियों ने उसके साथ भी गलत व्यवहार किया था. अब सोशल मीडिया पर एक धड़ा इस मामले को साम्प्रदायिक रूप देने की कोशिश कर रहा है, साथ ही विक्टिम को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. इसे लेकर पुलिस ने सफाई दी है. विक्टिम के धर्म को लेकर उन्माद फैलाने की कोशिश आज तक के रिपोर्टर अरविंद ओझा ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि विदेशी ट्विटर हैंडल्स से इस केस को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट मौजूद हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि लड़की सिख है, इस वजह से उसके साथ इस तरह की हिंसा हुई. प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस का एक प्रॉपागैंडा वीडियो भी वायरल है जिसमें लड़की के सिख होने की वजह से हिंसा होने की बात कही जा रही है. इस वीडियो में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया गया है. वहीं द सिख लाउंज नाम के एक ट्विटर हैंडल से विक्टिम की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए गए हैं. इन वीडियोज़ में विक्टिम का चेहरा साफ दिख रहा है. एक दिन पहले निहंग सिखों का एक समूह विक्टिम से मिलने पहुंचा था. इस मुलाकात का वीडियो भी इस हैंडल ने शेयर किया है. वहीं सुखप्रीत स्लैच नाम के ट्विटर हैंडल से विक्टिम के सुसाइड करने की बात लिखी गई. दिल्ली पुलिस ने विक्टिम से मिलने के बाद उनकी पहचान उजागर करने वाले निहंग सिखों और विक्टिम के सुसाइड की अफवाह उड़ाने वाले सुख प्रीत स्लैच नाम के हैंडल के खिलाफ FIR दर्ज की है. भ्रामक जानकारी फैलाने वालों को पुलिस ने दी चेतावनी इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 31 जनवरी को ट्विटर पर विक्टिम की पहचान उजागर न करने और उनके बारे में भ्रामक जानकारी न फैलाने की अपील की थी. धर्म के आधार पर हुई हिंसा के दावों का खंडन करते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि विक्टिम और आरोपी एक ही कम्युनिटी से आते हैं. पुलिस ने बताया कि जो लोग इस घटना को साम्प्रदायिक ऐंगल देने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, विक्टिम और आरोपी पड़ोसी हैं. 12 नवंबर, 2021 को पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने खुदकुशी कर ली थी. लड़के के परिजन उसकी मौत का जिम्मेदार विक्टिम को समझते थे. आरोप है कि बदला लेने के इरादे से दोनों बहनों को प्रताड़ित किया गया. विक्टिम के गैंगरेप के बाद सार्वजनिक तौर पर उसके साथ मारपीट और अभद्रता की गई.