The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सार्वजनिक अपमान से आहत परिवार ने फेसबुक लाइव कर आत्महत्या कर ली

इस आत्महत्या के लिए एक NGO से जुड़ी कुछ महिलाओं को जिम्मेदार बताया जा रहा है.

post-main-image
घटना पश्चिम बंगाल के परगना जिले की बताई जा रही है (प्रतीकात्मक तस्वीर )
पश्चिम बंगाल का दक्षिण 24 परगना जिला. यहां के एक गांव में एक परिवार के तीन सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. बताया गया है कि मृतकों ने बाकायदा फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए अपनी जान ले ली. उनकी पहचान अशोक नस्कर, उनकी पत्नी रीता और बेटे अभिषेक के रूप में हुई है. खबर के मुताबिक तीनों ने सार्वजनिक अपमान होने के चलते ये कदम उठाया. क्यों की खुदकुशी? मामला दक्षिण 24 परगना जिले के फ्रेजरगंज तटीय थाना क्षेत्र के बकखाली गांव का है. यहां मृतक अभिषेक की बहन पूनम 'स्वयं सहायता समूह' (एसएसजी) नाम के एक एनजीओ में काम करती थी. इंडिया टुडे से जुड़े अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक एसएचजी ने कथित तौर पर अभिषेक की बहन पर 14 लाख रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था. इसके बाद बीती 8 जनवरी को एनजीओ की कुछ महिलांए उनके घर पहुंचीं और पूरे गांव के सामने उनके पूरे परिवार को अपमानित करने लगीं. रिपोर्ट के मुताबिक इस अपमान से पूनम का परिवार इतना आहत हुआ कि उसके पिता, मां और भाई ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. एनजीओ की महिलाओं के जाने के बाद पिता अशोक नस्कर, मां रीता और भाई अभिषेक एक साथ जंगल गए और फांसी लगा ली. इससे पहले बेटे अभिषेक ने फेसबुक लाइव स्ट्रीम करके बताया कि उनका पूरा परिवार अपमान को सहन न कर पाने के कारण आत्महत्या कर रहा है फिर बारी-बारी से सबने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने क्या कहा? घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि एनजीओ से पहुंची महिलाओं ने पहले पूनम और उसके परिवार को बुरा-भला कह कर अपमानित किया, उसके बाद उनको घर से बाहर निकाल उसमें ताला लगा दिया. इसके बाद वे पूनम को अपने साथ ले गए. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि इस अपमान की वजह से अशोक, रीता और अभिषेक ने अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार एनजीओ की महिलाओं ने पूनम और उसके पति को बांधकर पूरे गांव में घुमाया था. बाद में उनहें लैम्पपोस्ट से बांधकर पीटा भी गया. खबर के मुताबिक पुलिस ने पूनम को बचा लिया है और उन पांचों महिलाओं को हिरासत में ले लिया है जिन पर पीड़ित परिवार को अपमानित करने का आरोप है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

(ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे श्यामेंद्र ने लिखी है.)