The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ममता बनर्जी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के समर्थन में क्या तर्क दिया?

ममता बनर्जी ने कहा कि ये पूरा विवाद लोगों को बांटने की साजिश है.

post-main-image
ममता बनर्जी (फोटो: इंडिया टुडे) और नूपुर शर्मा (फाइल फोटो: आजतक)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal Chief Minister) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार, 4 जुलाई को बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ्तारी की मांग की. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलते हुए ममता बनर्जी ने पूछा कि नूपुर शर्मा को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.

बीजेपी पर साधा निशाना

कॉन्क्लेव में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पूरा विवाद लोगों को बांटने की साजिश है. वे बोलीं,

ये बीजेपी की एक साजिश है. ये नफरत की नीति, भाजपा की विभाजनकारी नीति है.

बातचीत के दौरान ममता बनर्जी से पूछा गया कि क्या वे नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी चाहती हैं. इस पर बंगाल की सीएम ने कहा,

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी हो, क्योंकि आप आग से नहीं खेल सकते. 

ममता बनर्जी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पहले भी नूपुर शर्मा के खिलाफ केस किया गया था. उनके मुताबिक तब नूपुर शर्मा ने बांग्लादेश की घटना का एक वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया था.

उन्होंने आगे कहा कि वे लोगों को बांटने वाली राजनीति में विश्वास नहीं करती हैं. बकौल ममता बनर्जी,

हमारे देश में हम सभी साथ हैं. हम हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, सभी समुदायों के लिए हैं.

पश्चिम बंगाल में नूपुर शर्मा के लिए लुकआउट नोटिस

गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी के बाद कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता में नूपुर शर्मा के नाम पर दो एफआईआर दर्ज हैं.

नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन ने नूपुर शर्मा को तलब किया था और 20 जून को उन्हें पेश होने के लिए कहा गया था. एमहर्स्ट पुलिस स्टेशन ने भी नूपुर शर्मा को 25 जून को बुलाया था. हालांकि नूपुर शर्मा दोनों समन पर मौजूद नहीं हुई थीं, उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था. इसके बाद कोलकाता पुलिस की ओर से नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया.

वीडियो- बंगाल में फिर भड़की हिंसा: नूपुर शर्मा के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी, ममता ने कहा- पार्टियां दंगे करवा रही