The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

IGI एयरपोर्ट पर 'सिंगापुर एयरलाइंस का पायलट' टहल रहा था, CISF ने हाल पूछा तो नोएडा का संगीत निकला

जांच में पता चला कि 24 साल के संगीत सिंह ने ऑनलाइन ऐप का इस्तेमाल करके सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट का फर्जी ID कार्ड बनाया था. वहीं द्वारका इलाके से पायलट की यूनिफॉर्म और दूसरी चीजें खरीदी थीं.

post-main-image
आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज (फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
हिमांशु मिश्रा

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक फर्जी पायलट को पकड़ा गया है (Fake Singapore pilot arrested). इस शख्स ने पायलट की यूनिफॉर्म पहन रखी थी. उसने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों को बताया वो सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) में पायलट है. उसने गले में एक ID कार्ड भी डाल रखा था. हालांकि, CISF के कर्मियों को इस शख्स पर शक हुआ और पूछताछ में सामने आया कि वो कोई पायलट नहीं है. इसके बाद CISF ने इस फर्जी पायलट को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.

इंडिया टुडे के हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 25 अप्रैल की है. CISF के कर्मियों ने मेट्रो स्काईवॉक क्षेत्र में पायलट की यूनिफॉर्म पहने एक शख्स को घूमते देखा था. इस शख्स ने खुद एक एयरलाइन्स कंपनी का पायलट बताया.

इस मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (IGI एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने कहा,

"CISF के कर्मियों के सामने उसने अपने गले में लटका हुआ एक पहचान पत्र दिखाया. CISF को कुछ गड़बड़ दिखी और पूछताछ करने पर उसकी पहचान नोएडा के संगीत सिंह के तौर पर हुई."

ये भी पढ़ें- पायलट ने शराब पी, पैसेंजर बीड़ी सुलगाकर दही के डिब्बे में गिराने लगा राख; आखिर ये एयरलाइन्स में चल क्या रहा है?   

जांच में पता चला कि 24 साल के संगीत सिंह ने ऑनलाइन ऐप का इस्तेमाल करके सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट का फर्जी ID कार्ड बनाया था. वहीं द्वारका इलाके से पायलट की यूनिफॉर्म और दूसरी चीजें खरीदी थीं. 

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी संगीत सिंह ने एविएशन हॉस्पिटैलिटी में एक साल का कोर्स किया है. ये कोर्स आरोपी ने साल 2020 में किया था. लेकिन अपने परिवार में झूठ बोला कि वो पायलट है. इस तरह आरोपी ने पायलट के तौर पर काम करने का दावा करके अपने दोस्तों और परिवार को भी गुमराह किया. 

संगीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी डाक्यूमेंट का इस्तेमाल से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.  

(PTI इनपुट के साथ)