The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सहारनपुर: पत्रकार ने किया ओवरटेक तो पीट-पीटकर मार डाला!

पत्रकार को मारने के बाद पानी के गड्ढे में फेंका

post-main-image
बाएं से दाएं. सहारनपुर पुलिस के अधिकारी और पकड़े गए आरोपी. (फोटो: ट्विटर)
उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला. यहां कथित तौर पर एक गाड़ी को ओवरटेक करने के चलते एक पत्रकार की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पत्रकार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे आरोपी को तलाश जारी है. क्या है मामला? सुधीर सैनी शाह टाइम्स नाम के एक अखबार में पत्रकार थे. बुधवार 26 जनवरी को सुधीर चिलकाना रोड पर अपनी मोटर साइकिल से सहारनपुर आ रहे थे. इस दौरान एक कार में सवार तीन युवकों के साथ सुधीर की ओवेरटेक करने को लेकर कहासुनी हो गई. कार सवार युवकों ने सुधीर के साथ मारपीट शुरू कर दी. सहारनपुर पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया,
"सुधीर सैनी सहारनपुर के चिलकाना के रहने वाले थे. अपनी बाइक पर चिलकाना रोड से सहारनपुर की तरफ जा रहे थे. उनके साथ एक आल्टो कार भी आ रही थी, जिसमें तीन लोग सवार थे. इनका आपस में ओवरटेक को लेकर झगड़ा हुआ. कार सवार व्यक्तियों ने सुधीर के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान सुधीर को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई."
पुलिस के मुताबिक सुधीर की मौत के बाद कार सवार वहां से फरार हो गए. लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कार का नंबर नोट कर लिया. जिसके बाद उसकी पहचान की गई और कार सहित दो आरोपियों को पकड़ लिया गया.अधिकारियों के मुताबिक आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनके नाम जहांगीर और फरमान हैं. वहीं तीसरे फरार आरोपी का नाम मन्नान है. इन सभी के ऊपर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने पत्रकार की हत्या के बाद उसके शव को पास के एक पानी के गढ्ढे में फेंक दिया. इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग एक गहरे पानी के गड्ढे से पत्रकार सुधीर सैनी के शव को निकालते हुए दिख रहे हैं. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर इलाके के पत्रकारों और लोगों में गुस्सा है. सहारनपुर के SSP आकाश तोमर का कहना है कि पुलिस ये सुनिश्चित करेगी की मामले में फास्ट ट्रैक तरीके से कार्रवाई हो. फिलहाल पुलिस को पत्रकार सुधीर सैनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.