The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कानपुर: वीडियो के साथ सपा प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप, 'EVM से छेड़छाड़ हुई'

जिला प्रशासन ने दी सफाई, कहा, 'फ़ोर्स के कमांडर गए थे'

post-main-image
सपा उम्मीदवार रचना सिंह (फोटो: ट्विटर, रचना सिंह)
यूपी विधानसभा चुनाव (UP election 2022) के नतीजे जारी हो चुके हैं. इसमें 273 सीटों पर BJP गठबंधन को जीत मिली. 125 सीटों के साथ सपा (SP) गठबंधन को संतोष करना पड़ा है. कानपुर की बिल्हौर सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी रचना सिंह (Rachna Singh) को अपनी हार स्वीकार नहीं हो रही. उन्होंने मतदान के बाद स्ट्रांग रूम (Strong Room) में रखी EVM में छेड़छाड़ का सनसनीखेज आरोप लगाया है. हालांकि कानपुर की डीएम ने रचना सिंह के आरोपों को निराधार बताया है. मुद्दा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला क्या है? कानपुर में 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान हुआ, मतदान के बाद जिले की सभी विधानसभाओं की EVM को गल्ला मंडी, कानपुर के स्ट्रांग रूम में रखा गया है. इस स्ट्रांग रूम पर लगतार सीसीटीवी से नजर रखी जा रही थी और बाहर सीआरपीएफ का पहरा भी था. सपा प्रत्याशी रचना सिंह ने 2 मार्च को एक ट्वीट किया, और उसमें उन्होंने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति बार-बार स्ट्रांग रूम जा रहा है, और EVM के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. उन्होंने इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसपर कानपुर की DM नेहा शर्मा ने ट्वीट कर रचना सिंह के आरोपों के खारिज कर कहा कि
"ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार कल रात्रि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रवेश नहीं किया गया. बल्कि सुरक्षा में लगी फ़ोर्स कमांडर द्वारा बिल्हौर स्ट्रांग रूम के बगल स्थित cctv रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया गया था. स्ट्रॉग रूम से कोई भी छेड़छाड़ नहीं हुई है."
10 मार्च को चुनाव के नतीजे आए और जिसमें रचना सिंह को भाजपा प्रत्याशी राहुल काला बच्चा सोनकर से 43 हजार वोटो से हार मिली. लेकिन हार स्वीकार करने के बजाय तीन दिन बाद, 13 मार्च को रचना सिंह ने दोबारा ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
"मैं चुनाव उसी दिन हार गई थी, जिस दिन इस इंजीनियर ने EVM स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया था. और हमारे तमाम प्रयास करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई थी हम समझ गए थे कोई बड़ी साजिश हो गई है मेरे साथ." 
रचना सिंह के इस ट्वीट के वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस हरकत में आई और उन्होंने ट्विटर पर DM नेहा शर्मा के पुराने ट्वीट को रीट्वीट कर मामले पर सफाई पेश की. इस ट्वीट में नेहा शर्मा ने लिखा है,
"अफवाह का खंडन. सोशल मीडिया पर कुछ अकाउंट द्वारा यह कहा गया कि गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा है. ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार कल रात्रि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रवेश नहीं किया गया. बल्कि सुरक्षा में लगी फ़ोर्स के कमांडर द्वारा बिल्हौर स्ट्रांग रूम के बगल में स्थित cctv रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया गया था. स्ट्रांग रूम से कोई भी छेड़छाड़ नहीं हुई है."
  इस पूरे मामले में प्रशासन का कहना है कि स्ट्रांग रूम में किसी ने घुसकर ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की और शिकायत झूठी और निराधार है. बता दें कि चुनाव परिणामों के इर्दगिर्द बारहा समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा EVM से छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए और कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने को कहा गया था. अब चुनाव परिणाम सामने, आरोप सामने और सफाई भी सामने.