The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कांग्रेस को मौलाना तौकीर रजा का समर्थन, BJP ने हिंदुओं को धमकाने वाला वीडियो शेयर कर दिया

तौकीर रजा कांग्रेस पर आरोप लगा चुके हैं कि उसने मुसलमानों पर आतंकी का टैग लगाया.

post-main-image
बीते दिनों तौकीर रजा ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. (फोटो साभार: ट्विटर/@INCUttarPradesh)
इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है. मंगलवार 18 जनवरी को कांग्रेस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद बीजेपी एक्टिव हो गई. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने तौकीर रजा खां का पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कथित रूप से हिंदू समाज को लेकर धमकाने वाले लहजे में बात करते दिख रहे हैं. प्रियंका गांधी के साथ फोटो मंगलवार को तौकीर रजा से समर्थन मिलने की जानकारी देते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया,
'बीते दिनों आला हजरत बरेली शरीफ के मौलाना तौकीर रजा खां साहब की कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी से मुलाकत हुई थी. मौलाना तौकीर रजा खां जी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी से चुनाव ना लड़ाने का फैसला करते हुए अपनी पार्टी का पूरा समर्थन कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को दिया है. पांचों राज्य में हो रहे चुनाव में भी उन्होंने अपने समर्थकों को कांग्रेस के समर्थन के लिए कहा है.'
वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खां ने कहा,
'मैं उत्तर प्रदेश के सभी लोगों, विशेषकर मुस्लिमों से गुजारिश करता हूं कि अगर आप शांति चाहते हैं तो कांग्रेस को वोट दें.'
  बीजेपी का हमला हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने एक ऐसे व्यक्ति का समर्थन लिया है, जिसने कथित तौर पर हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की थी. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक 59 सेकंड का पुराना वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि तौकीर रजा ने भड़काऊ बयानबाजी की थी. इस वीडियो में तौकीर रजा को ये कहते सुना जा सकता है,
'जिस दिन मेरा नौजवान मेरे कंट्रोल से बाहर आ गया. जिस दिन मेरा कंट्रोल इन नौजवानों से खत्म हो गया. मुझसे बहुत लोग कहते हैं कि तुम तो बुजदिल हो गए, तुम कुछ करना ही नहीं चाहते हो. मैं कहता हूं कि पहले मैं लड़ूंगा, बाद में तुम्हारा नंबर आएगा. मैं हिंदू भाइयों से खासतौर से कह रहा हूं कि मुझे उस वक्त से डर लगता है, जिस दिन मेरा ये नौजवान कानून अपने हाथ में ले लेगा. जिस दिन ये नौजवान बेकाबू हो गया और कानून अपने हाथ में लेने पर मजबूर हो गया तो तुम्हें हिंदुस्तान में कहीं पनाह नहीं मिलेगी. हिंदुस्तान का नक्शा बदल जाएगा. हम लड़ाके तो पैदाइशी लड़ाके हैं.'
कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगा चुके हैं तौकीर रजा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. हालांकि अब कांग्रेस को समर्थन दे रहे तौकीर उस पर वादाखिलाफी का आरोप लगा चुके हैं. अक्टूबर, 2021 में दी लल्लनटॉप का दिए एक में उन्होंने कांग्रेस पर ये आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों पर आतंकी होने का दाग लगाया है. इंटरव्यू में तौकीर रजा ने कहा था,
'कांग्रेस आज जिस संघर्ष में है, अपने उन्हीं बेईमानियों की वजह से है, जो उन्होंने मेरे समाज के साथ गद्दारी की है. सरकार के गृह मंत्रालय और आरएसएस का नाजायज ताल्लुक बना हुआ था और इसी वजह से देश में आतंकवाद ने जन्म लिया. क्या वजह है कि 2014 से पहले जो बम ब्लास्ट होते थे, वो अब गायब हो गया.'
उन्होंने आगे कहा,
'सच्चाई ये है कि मुसलमान न तो कभी आंतकी था और न ही कभी होगा. वो अपने देश से प्यार करता है. आधी से ज्यादा कांग्रेस आरएसएस के एजेंडे पर चल रही थी. बीजेपी को मैं बुरा इसलिए नहीं मानता क्योंकि वो हमारे सामने खुलकर लड़ते हैं, बीजेपी ने हम पर आतंकी होने का आरोप लगाया, लेकिन कांग्रेस ने हमें आतंकी कहकर पकड़ा, हमें जेल में डाला. हमारे माथे पर आतंकी होने का इन्होंने (कांग्रेस) टैग लगाया. इस स्थिति के लिए बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस जिम्मेदार है.'
इंटरव्यू के दौरान जब लल्लनटॉप ने तौकीर रजा से सवाल किया कि उनके खिलाफ भी तो दो समुदायों के बीच विद्वेष भड़काने का मामला दर्ज है, तो उन्होंने कहा था कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.