The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

बेटे आशीष मिश्रा पर सवाल किया तो भड़क गए अजय मिश्रा, बोले- फोन बंद कर बे

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को दिल्ली तलब किया गया है.

post-main-image
अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकारों के साथ भी बदतमीज़ी की. (वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)
लखीमपुर कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का केस दर्ज हुआ है. विपक्ष मंत्री के इस्तीफे पर अड़ा है. राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के कई सांसदों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को कैबिनेट से बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर लोकसभा में स्थगन नोटिस तक दे दिया. इस बीच अजय मिश्रा टेनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पत्रकार को धमकाते दिख रहे हैं. क्या है वीडियो में? सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री अजय मिश्रा पत्रकार से कह रहे हैं, 'अरे फोन बंद कर बे'. इतना कहकर मंत्री जी आगे बढ़ते हैं और पत्रकार का फोन पकड़ लेते हैं. कहते हैं,
यही सा## जो मीडिया वाले हैं ना, एक निर्दोष आदमी को फंसाया है. शर्म नहीं आती है. कितने गंदे लोग हैं... हॉस्पिटल है, सब है, ये नहीं दिखाई देता है...
अजय मिश्रा पत्रकार से कहते हैं, क्या जानना चाहते हो? क्या कह रहे थे तुम. इतना कहकर मंत्री एक व्यक्ति की ओर तेजी से बढ़ते हैं. कुछ लोग उनको रोकते हैं. दरअसल गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर में मदर चाइल्ड केयर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने उनके बेटे आशीष मिश्रा के तिकुनिया हिंसा मामले में साजिश रचने और जानबूझकर हत्या के प्रयास के आरोप को लेकर सवाल पूछा तो मंत्री आपा खोकर पत्रकार पर भड़क गए. अजय मिश्रा का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें वो SIT से जुड़े सवाल पूछने पर पत्रकार को धमका रहे हैं. इस वाकये के बाद उस पत्रकार का भी वीडियो सामने आया है जिस पर केंद्रीय मंत्री भड़के थे. पत्रकार का कहना है कि उसने केवल आशीष मिश्रा पर धाराएं बढ़ने को लेकर सवाल किया था, जिस पर अजय मिश्रा कहने लगे कि चार्जशीट तो नहीं लग गई. बेवकूफ हो क्या, तमीज नहीं है. पत्रकार ने बताया कि वहां मौजूद एक दूसरे पत्रकार का मोबाइल छीन लिया गया जो अब तक मंत्री के लोगों के कब्जे में है. वहीं उस वीडियो जर्नलिस्ट का भी बयान आया है जिसका फोन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ले लिया है. सुनिए क्या कह रहे हैं. SIT रिपोर्ट में क्या है? लखीमपुर हिंसा की जांच कर रही यूपी पुलिस की SIT ने एक अदालत के जज को लिखकर दिया है कि किसानों की हत्या एक सोची समझी साज़िश के तहत की गई थी. इसीलिए इस मामले में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या की कोशिश और जानबूझकर क्षति पहुंचाने की धाराएं जोड़ देनी चाहिए. SIT ने सभी आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धाराएं लगाने की सिफारिश की है. विशेष जांच टीम मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी लगवाना चाहती है. ये धाराएं पहले से लगी धाराओं के अतिरिक्त होंगी. उधर अजय मिश्रा के इस्तीफे पर अड़ी कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दे दिया. पार्टी के नेता और सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि SIT की रिपोर्ट साफ बताती है कि ये सोची-समझी साज़िश थी और अब सरकार को अजय मिश्रा टेनी को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. इस मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा भी हुआ. सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. राहुल ने मीडिया से कहा कि सरकार इस मामले में सदन में चर्चा नहीं होने दे रही है. दिल्ली तलब इस बीच मंत्री अजय मिश्रा को दिल्ली तलब कर लिया गया है. वो लखीमपुर से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं. शाम 5:35 की फ्लाइट से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा दिल्ली जाएंगे. इस नए घटनाक्रम के बाद उनके इस्तीफे से जुड़ी अटकलों ने जोर पकड़ लिया है.