The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

परिवार में 11 लोग, किसी ने नहीं दिया वोट, सरपंच बनने का ख्वाब टूटा तो फूटकर रोया संतोष

संतोष को केवल 1 वोट मिला

post-main-image
संतोष को केवल 1 वोट मिला (फोटो: आजतक)

चुनाव जिसके आगे तमाम कयास कमजोर साबित होते हैं. कौन जीतेगा-कौन हारेगा, कितने वोट मिलेंगे कुछ तय नहीं. परिवार से ही कोई प्रत्याशी हो और परिवार वाले ही उसे वोट ना दें तो समझ सकते हैं कि जनता कितना सोचकर वोट देने के लिए कदम बढ़ाती है. हाल ही में गुजरात में ग्राम पंचायत के चुनाव हुए. आजतक की रिपोर्टर गोपी घांघर के मुताबिक गुजरात के वापी जिले में छरवाला गांव है. छरवाला के संतोष हलपति प्रधान बनने की ख्वाहिश के साथ चुनावी मैदान में उतरे. उन्हें भरोसा था कि परिवार के 11 लोगों के साथ-साथ गांव के अन्य लोग भी उन्हें वोट जरूर देंगे.

लेकिन जब मतगणना हुई तो संतोष को तगड़ा झटका लगा. उन्हें सिर्फ एक वोट मिला, यानी परिवार के 11 लोगों ने भी उन्हें वोट नहीं दिया. यह जानकर संतोषभाई भावुक हो गए. मतगणना केंद्र पर ही फूट-फूटकर रोने लगे. दर्द यह था कि परिवार के लोगों ने ही उनपर भरोसा नहीं जताया, तो गांव के अन्य लोग कैसे भरोसा करेंगे.


पत्नी ने भी वोट नहीं दिया

संतोष हलपति कहते हैं, 'यह चुनाव है. इसमें लोगों की मर्जी चलती है. लोगों को जिस प्रत्याशी पर भरोसा होगा, उसी को वे वोट करेंगे.' मतदान केंद्र में जब संतोष भाई फूट-फूटकर रोने लगे तो उन्हें लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया, फिर घर भेजा. संतोष भाई को इस बात पर भी हैरानी है कि उन्हें उनकी पत्नी ने भी वोट नहीं दिया.


मुंबई की मॉडल हारीं

गुजरात के ग्राम पंचायत चुनाव में मुंबई की एक मॉडल भी उतरी थीं. उन्होंने सरपंच बनने के लिए अपने गांव में घर-घर जाकर वोट भी मांगा. इनका नाम है ऐश्रा पटेल. दरअसल, छोटा उदयपुर जिले की संखेडा तहसील के कावीठा गांव की सीट इस बार जनरल कैटिगरी की महिला के लिए आरक्षित हुई. मुंबई की रहने वाली ऐश्रा इसी गांव की हैं और इसलिए वे कावीठा से चुनावी मैदान में उतरीं, चुनाव में उनका मुकाबला दी मौजूदा उप सरपंच ज्योति सोलंकी से हुआ, नतीजे आये तो ऐश्रा ज्योति से हार गईं.


Patel
ऐश्रा पटेल को चुनाव में शिकस्त मिली

बीते हफ्ते गुजरात में कुल 8686 पंचायतों के लिए चुनाव हुए थे. इस बार सरपंच पद के लिए 27 हजार उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं 1.19 लाख लोग पंचायत सदस्य बनने के लिए मैदान में थे. पंचायत चुनाव उम्मीदवार अपनी क्षमता के हिसाब से बिना किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह के लड़ता है.