The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

दी लल्लनटॉप शो: भारत में बने कफ सिरप से सैकड़ों बच्चों की मौत का सच क्या? सरकार ने क्या चैलेंज दिया?

क्या वाक़ई दवा कंपनियां, दवा में ज़हर मिला रही हैं? फ़ार्मा इंडस्ट्री पर पुराने क्या आरोप लगे हैं और इतनी बड़ी इंडस्ट्री किस दिशा में सुधार चाहिए.

मानवता के विकास क्रम में इंसान को इम्यूनिटी दी मेडिकल साइंस और दवाइयों ने, लेकिन इंसान के भ्रष्टाचार से दवाइयां भी इम्यून नहीं रहीं. वहां भी घपले और करप्शन के मामले आते रहते हैं. भारत की फ़ार्मा कंपनियों के बनाए कफ़ सिरप घेरे में है. आरोप हैं कि भारतीय दवा कंपनियां दवाओं में ग्रीस मिला रही हैं. ज़ाहिर है, ग्रीस मानव शरीर के लिए अच्छी तो है नहीं. आरोप ये भी हैं कि इन सिरप्स को पीकर 100 से ज़्यादा बच्चों की मौत हुई है. और, ये आरोप कोई विपक्षी पार्टी नहीं लगा रही कि आप राजनीति कह कर ख़ारिज कर दें. ये आरोप लगा रहा है WHO. विश्व स्वास्थ्य संगठन. WHO ने उच्च-स्तरीय जांच बिठाई. जांच पर हमारे देश के स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि भारतीय दवाओं पर जब भी सवाल खड़ा किया जाता है, तो हमें फैक्ट देखने चाहिए. गांबिया में 49 बच्चों की मौत की बात सामने आई थी. हमने WHO को इस मामले में फैक्ट पेश करने के लिए लिखा था. लेकिन किसी ने भी हमें फै़क्ट नहीं बताए. क्या ये आरोपों वाला खेल है? क्या वाक़ई दवा कंपनियां, दवा में ज़हर मिला रही हैं? फ़ार्मा इंडस्ट्री पर पुराने क्या आरोप लगे हैं और इतनी बड़ी इंडस्ट्री किस दिशा में सुधार चाहिए.