The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

दी लल्लनटॉप शो: बिहार के मंत्री ने रामचरित मानस पर कितना सही, कितना गलत कहा, पकड़ा गया

बिहार की नीतीश सरकार में सबकुछ ठीक चल रहा है?

दी लल्लनटॉप शो में आज बात होगी बिहार के शिक्षा मंत्री के आपत्तिजनक बयान पर. शिक्षा मंत्री ने गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रची रामचरित मानस की दो चौपाइयों पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई. जिसके बाद देशभर में विवाद होने लगा. विपक्षी होने के नाते अपनी हिंदुत्व की पॉलिटिक्स लाइन पर बीजेपी ने मुखर होकर विरोध किया. साधु-संतों को भी बयान आने लगे. किसी ने निंदा की तो किसी ने शिक्षा मंत्री की जीभ काटने वाले को ईनाम देने का ऐलान कर दिया. अब यहां से हमारे सामने दो सवाल थे. पहला ये कि क्या रामचरित मानस में ऐसा कुछ लिखा है? दूसरा ये कि अगर लिखा है तो क्या उसका संदर्भ वही है जो बिहार के शिक्षा मंत्री कह रहे थे. जाहिर है ये दोनों ही बातें जानने के लिए पत्रकार होने के नाते हमें विद्वानों के पास जाना पड़ा. विद्वानों की बात सुनाएं, उससे पहले रामचरित मानस के बारे में कुछ बातें जान लीजिए.