The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

इस देश की सरकार युवाओं को 9.5 करोड़ कॉन्डम फ्री देगी, वजह जानकर कहेंगे- वाह!

हर हफ्ते 10 कॉन्डम मिलेंगे.

post-main-image
कॉन्डम की सांकेतिक फोटो. (फोटो: गेटी)

थाईलैंड की सरकार ने देश के युवाओं को करीब साढ़े नौ करोड़ कॉन्डम (Free Condoms) मुफ्त बांटने का फैसला किया है. इसके पीछे की वजह सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज और इससे होने वाली मौतों को रोकना है. हर साल दुनियाभर में इस तरह की बीमारियों से लाखों लोगों की जान जाती है. कई देशों में इस तरह के कदम के जरिए इसके खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाता है. टीन प्रेग्नेंसी को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया जाता है.

हर हफ्ते मिलेंगे 10 कॉन्डम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाईलैंड सरकार की प्रवक्ता राचादा धनदिरेक ने बताया कि सरकार ने एक फरवरी से देश के युवाओं को मुफ्त कॉन्डम बांटने के लिए कहा है. सरकार की इस योजना के तहत हर हफ्ते एक युवा को 10 कॉन्डम मिलेंगे. ये सुविधा उन्हें साल भर मिलेगी. उन्होंने बताया कि चार अलग साइजों में कॉन्डम बांटे जाएंगे. लोग इन्हें देशभर में मौजूद किसी भी फार्मेसी या किसी भी प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर से ले सकते हैं. प्रवक्ता ने आगे कहा, 

‘जिन लोगों के पास गोल्ड कार्ड है, उन्हें फ्री कॉन्डम देने के अभियान से बीमारियों को रोकने और लोगों के स्वास्थ्य को अच्छा रखने में मदद मिलेगी.’

रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ सालों में थाईलैंड में सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के केसों में बढ़ोतरी हुई है. साल 2021 में दर्ज किए गए STD के केसों में आधे से ज्यादा साइफिलिस और गोनोरियाह के केस थे. आधिकारिक डेटा के मुताबिक, इससे ग्रसित होने वाले लोगों में से सबसे ज्यादा 15 से 24 साल की उम्र वाले युवा थे. वहीं साल 2021 में थाइलैंड में 15 से 19 साल की उम्र वाली हर 1000 लड़कियों में 24 लड़कियों ने बच्चों को जन्म दिया है. WHO के मुताबिक वैश्विक स्तर पर ये आंकड़ा 42 है. थाईलैंड में रहने वाले करीब सात करोड़ लोगों में से 5 करोड़ लोगों के पास गोल्ड कार्ड है. इस गोल्ड कार्ड से थाईलैंड के लोग सरकारी हेल्थ केयर स्कीम्स का लाभ ले सकते हैं. 

वीडियो: दुनियादारी: जब थाईलैंड के राजा ने एक फ्लाइट अटेंडेंट को रानी बना दिया