The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

DSP के सामने वकालत पढ़ रहे लड़के ने Sonipat में नशे के कारोबार की पोल खोली

social media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें नशे के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में एक छात्र ने पुलिस की पोल खोल दी. छात्रा ने पुलिस से खुलेआम नशे का सामान बेचने पर सवाल उठाए.

सोनीपत (sonipat) के अशोका यूनिवर्सिटी के आईआईटी कॉम्पलेक्स में नशे के विरूद्ध आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में एक छात्र ने पुलिस की पोल खोल दी. DSP की मौजूदगी में छात्र ने कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी के सामने पुलिस की चौकी है और चौकी के सामने ही सरेआम नशा का सामान बिकता है. गांजा मिलना या नशे का कोई सामान मिलना टॉफी या लॉलीपॉप मिलने जितना आसान है. पुलिस की चौकसी पर सवाल उठाते हुए स्टूडेंट ने कहा 'बच्चे यहां आते ही नशा बेचने वाले को ट्रैक कर लेते हैं, फिर पुलिस को ये सब क्यों दिखाई नहीं देता'.  वायरल वीडियो की पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.