The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'स्पाइडरमैन: नो वे होम' ने पहले दिन करोड़ों की कमाई का वो जाला बुना कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड फंस गए

एक दिन में ही कई रिकॉर्ड टूट गए, अभी तो वीकेंड पड़ा है.

post-main-image
ग्रीन गोब्लिन. स्पाइडरमैन. डॉक्टर ऑक्टोपस. (तस्वीरें मार्वल फिल्म्स की हैं)
चहुँओर सिर्फ एक ही फ़िल्म की चर्चा हो रही है. 'स्पाइडरमैन: नो वे होम'. अभी फिल्म को रिलीज़ हुए एक दिन ही हुआ है लेकिन ऑलरेडी ये फ़िल्म इंडिया में साल की सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है. बॉक्स-ऑफिस पर पहले दिन ही फ़िल्म ने सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' और मार्वल की 'अवेंजर्स: एंड गेम' के ओपनिंग कलेक्शन को क्रॉस कर लिया है. ये तो हो गई मोटी बात, अब आंकड़े भी जान लीजिए. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, देश भर में 'स्पाइडरमैन...' के पहले दिन के लगभग सभी शोज़ खचाखच हाउसफुल गए. जिसके चलते फिल्म ने पहले ही दिन करीब 35 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है. और हां, याद रखें कि ये कमाई फिल्म ने तब की है, जब महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में सिर्फपचास परसेंट ही ऑक्यूपेंसी है. ओपनिंग के मामले में 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इंडिया की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'सूर्यवंशी' का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26 करोड़ था. मार्वल की इंडिया में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म 'अवेंजर्स: एंड गेम' थी. उसने पहले दिन 31 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' ने इन दोनों का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. और अभी लंबा वीकेंड पड़ा है. ज़ाहिर है कई और रिकॉर्ड्स टूटेंगे. 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' इंडिया में रिकॉर्ड 3264 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी. एक ख़ास बात और है. 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' के इस 35 करोड़ के कलेक्शन में सिर्फ 8 करोड़ 20 लाख रुपए हिंदी वर्शन से आए हैं. बाकी कमाई फिल्म के इंग्लिश प्रिंट से ही हुई है. इंडिया डॉट कॉम की खबर के मुताबिक़ फ़िल्म के तगड़े बज़ और पॉजिटिव वर्ड ऑफ़ माउथ के चलते 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' अपने पहले ही वीकएंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. हालांकि ट्रेड पंडितों और फैन्स को पहले ही उम्मीद थी कि 'स्पाइडरमैन...' बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. क्यूंकि फिल्म के ट्रेलर ने ही रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए थे. फिल्म के ट्रेलर के यूट्यूब पर अपलोड होने के पहले 24 घंटे के भीतर ही उस पर 355 मिलियन व्यूज़ आ गए थे. ये एक रिकॉर्ड था, जो इससे पहले ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ के नाम था. साथ ही साथ फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी रिकॉर्ड रच दिए. 12 तारीख को ‘स्पाइडरमैन : नो वे होम’ की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई. और हाथ के हाथ ही फिल्म की टिकटें धड़ाधड़ बिक गईं. टिकटें इस रफ़्तार में बिकीं कि इस फिल्म ने टिकट प्री सेल के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. 'स्पाइडर मैन: नो वे होम’ में आपको स्पाइडरमैन एक और दो के विलन डॉक्टर ऑक्टोपस यानी अल्फ्रेड मोलिना और ग्रीन गोब्लिन यानी विलेम डाफ़ो दिखाई देंगे. इनके साथ-साथ मार्क की ‘अमेजिंग स्पाइडरमैन 2’ के विलन इलेक्ट्रो यानी जेमी फॉक्स भी दिखाई देंगे. इस लेवल की स्टार कास्ट और फ़िल्म देखकर एक बात तो तय है. ये स्पाइडरमैन बॉक्स-ऑफिस से जल्दी नहीं उतरने वाला है.