The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

यूपी के सहारनपुर में बदमाशों ने व्यापारी को ऐसे लूटा कि 'स्पेशल 26' वाले भी शर्मा जाएं!

शहर की सबसे पॉश कॉलोनी में हुई वारदात.

post-main-image
(बाएं) लूट की वारदात के बाद पेंट व्यापारी के घर में मौजूद पुलिस. (तस्वीर- आजतक)
'स्पेशल 26' मूवी याद है ना. अक्षय कुमार वाली. जिसमें कुछ लोग खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर बड़े-बड़े नेताओं, व्यापारियों के घरों में घुस जाते हैं. फिर छापामारी के नाम पर उनकी संपत्ति पर बड़ा हाथ मारकर रफू चक्कर हो लेते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में. यहां दिन दहाड़े एक व्यापारी के घर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

सीबीआई बन कर घुसे

खबर के मुताबिक लूट की वारदात एक पेंट व्यापारी के घर में हुई है. बदमाशों ने खुद को पहले सीबीआई का अफसर बताया और घर के अंदर दाखिल हो गए. उसके बाद उन्होंने घर में काम करने वाले नौकर और व्यापारी को गन पॉइंट पर ले लिया और लूटपाट शुरू कर दी. बदमाश घर में रखी लाखों की नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए.
Saharan Pur Robbery
(बाएं) एसपी सिटी राजेश कुमार और (दाएं) पीड़ित व्यापारी के घर की लुटी अलमारी. (साभार- आजतक)

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मामला सहारनपुर शहर की सबसे पॉश और वीआईपी कॉलोनी कही जाने वाली अहमदबाग की है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. वारदात की सूचना मिलते ही एसपी सिटी राजेश कुमार भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों से घटना के बारे में पूछताछ की. आजतक से जुड़े अनिल की रिपोर्ट के मुताबिक राजेश कुमार ने बताया,
"ये घटना थाना सदर बाजार के अहमदबाग मोहल्ले में रहने वाले सरदार पृथ्वी पाल सिंह के घर की है. ये दिन के करीब साढ़े तीन-चार बजे की बात है. बदमाशों ने घंटी बजाई. नौकर ने जब दरवाजा खोला, तब दो बदमाश अंदर आए और कहा कि हम सीबीआई के हैं.
इसके बाद उन लोगों को गन पॉइंट पर लेकर उनके पास जो भी कैश था, अलमारी में रखे जेवर और फाइल वगैरा सब लेकर चले गए. जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची. हम सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रहे हैं. इस पर शीघ्रता से कार्रवाई हो रही है."
वहीं व्यापारी के घर काम करने वाले मोहित भारद्वाज ने बताया कि बदमाशों के पास कट्टा था. पहले उन्होंने खुद को अधिकारी बताया, फिर अंदर आकर व्यापारी को गोली मारने की धमकी देने लगे. व्यापारी का बयान भी सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक उसने बताया कि घर में जो पैसे थे, उन्होंने रिवॉल्वर लिए बदमाशों को दे दिए और अलमारी भी खोल दी. पीड़ित की मानें तो बदमाशों ने अंदर से सारा सामान निकाल लिया और उन्हें दूसरे कमरे में बंद कर दिया था.
Saharanpur Loot Case
मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. (साभार: आजतक)


उधर शहर की सबसे पॉश कॉलोनी में लूट की इतनी बड़ी घटना होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए टीमें बना दी हैं. उसने पड़ोस के किसी सीसीटीवी कैमरे से देखकर दोनों बदमाशों की तस्वीरें भी जारी की हैं. एसपी सिटी का दावा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.