The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रिपब्लिक डे परेड में फाइटर जेट्स ने बांधा समां, अब तक का सबसे बड़ा फ्लाईपास्ट

राफेल से लेकर जगुआर लड़ाकू विमानों के कॉकपिट से आए सांस रोकने वाले दृश्य.

post-main-image
Republic Day Parade के दौरान Fighter Jets. (फोटो: MoD)
देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति और तीनों सेनाओं के कमांडर रामनाथ कोविंद ने परेड को झंडी दी. परेड के दौरान कई चीजें पहली बार हुईं. भारत के इतिहास में पहली बार लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों ने इतना बड़ा फ्लाईपास्ट किया. साथ ही साथ कॉकपिट व्यू भी पहली बार नजर आया. जगुआर लड़ाकू विमानों ने आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए अमृत फॉर्मेशन बनाया. चार Mi-17V5 और 155 हेलिकॉप्टर्स ने वाइनग्लास फॉर्मेशन में उड़ान भरी. गणतंत्र दिवस की इस परेड में 75 एयरक्राफ्ट शामिल हुए. यह इस समारोह में शामिल हुए एयरक्राफ्ट्स की अब तक की सबसे बड़ी संख्या रही. इस परेड में राफेल जेट्स ने भी अपना डेब्यू किया. इन्हें पिछले साल सितंबर में ही एयर फोर्स में शामिल किया गया था. राफेल विमान की पहली महिला पायलट शिवांगी सिंह ने एयर फोर्स की झांकी में हिस्सा लिया. वो एयर फोर्स की झांकी का हिस्सा बनने वालीं दूसरी महिला फाइटर जेट पायलट बनीं. इधर परेड में शामिल ध्रुव हेलिकॉप्टर्स और रुद्र हेलिकॉप्टर्स के कॉकपिट का नजारा सामने आया. इस गणतंत्र दिवस परेड में 480 डांसर्स ने हिस्सा लिया. इनका चयन 'वंदे भारतम्' प्रोग्राम के तहत हुआ था. नेशनल कैडेट कोर की तरफ से 'शहीदों को शत शत नमन' कार्यक्रम पेश किया गया. अलग-अलग एयरक्रॉफ्ट्स ने साथ मिलकर समां बांधने वाले फॉर्मेशन बनाए. एक राफेल, दो जगुआर, दो मिग-29 और दो Su-30 ने साथ मिलकर एरोहेड फॉर्मेशन बनाया. गणतंत्र दिवस के समारोह के बाद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होगी. इस अवसर पर स्वदेशी तौर पर विकसित किए गए एक हजार ड्रोन समां बांधेगे.