The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

PM मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक कर हैकर्स ने 'बिटकॉइन भारत में लीगल' वाला ट्वीट किया

थोड़ी देर के लिए हैक हुआ था, ट्विटर ने बताई ये वजह

post-main-image
Pm Modi का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने लिखा कि भारत ने बिटक्वाइन को मान्यता दे दी है. (फोटो: ट्विटर)
रविवार, 12 दिसंबर की भोर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट थोड़ी देर के लिए हैक हो गया. हैकिंग के बाद उनके अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशन करने वाली पोस्ट की गई. हालांकि बाद में इस अकाउंट को रीस्टोर कर लिया गया और वो पोस्ट भी डिलीट कर दी गई. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी,
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल थोड़ी देर के लिए हैक हुआ. इसकी जानकारी ट्विटर को दी गई और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया. इस दौरान जो भी ट्वीट शेयर किया गया, उसे नजरअंदाज किया जाना चाहिए."
ट्विटर ने क्या कहा? इस बीच इस पूरे घटनाक्रम पर ट्विटर की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. ट्विटर के एक प्रवक्ता ने इंडिया टुडे को बताया,
"हम हमेशा ही पीएम ऑफिस के संपर्क में रहते हैं और जैसे ही हमें हैकिंग की सूचना मिली, हमारी टीम ने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाए. हमारी जांच में सामने आया है कि किसी और अकाउंट के साथ ऐसा नहीं हुआ है."
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्विटर की जांच में ये भी सामने आया है कि उसके किसी आंतरिक डेटा ब्रीच के चलते पीएम मोदी का अकाउंट हैक नहीं हुआ. जांच में ये भी पता चला कि ये हैकिंग पिछले साल हुई हैंकिंग से अलग थी, जब एक साथ कई वैश्विक नेताओं के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए थे. इस बीच आईटी मंत्रालय के अधिकारी कंप्यूटर रिस्पॉन्स टीम हैकिंग के सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हैकर्स ने क्या लिखा? हैकिंग के बाद पीएम मोदी के अकाउंट से बिटकॉइन को मान्यता देने का ट्वीट पोस्ट किया गया था. हैकर्स ने लिखा,
"भारत ने आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को मान्यता दे दी है. भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर 500 बिटक्वाइन खरीदे हैं और उन्हें देश की जनता के बीच बांटा जा रहा है."
इस पोस्ट के साथ ट्वीट में एक लिंक भी शेयर किया गया. इससे पहले सितंबर 2020 में पीएम मोदी की वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था. इस दौरान भी अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित पोस्ट ही शेयर किया गया था. हैकर ने खुद को जॉन विक बताया था. फिलहाल पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट रीस्टोर हो चुका है और वो सामान्य ट्वीट करने लगे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए NCP के दिग्गज नेता शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और एक दूसरे ट्वीट में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की बात बताई है.