The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

बेंगलुरु बुल्स ने आखिरी पलों में मैच में कर दिया बड़ा उलटफेर

पवन कुमार ने दिखाया असली खेल.

post-main-image
बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वारियर्स. फोटो: PKL Twitter
Pro Kabaddi League 2021-22 सीज़न में धाकड़ मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. रविवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांट व्हाइटफील्ड में खेले गए मुकाबले में प्रो कबड्डी लीग का बेहद रोमांचक मैच खेला गया. सीज़न के 14वें मुक़ाबले में बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को सांसें रोक देने वाले मुकाबले में 36-35 से हराया. बुल्स के लिए मैच में सबसे बड़े स्टार रहे पवन सहरावत. जिन्होंने मैच में झंडे गाढ़ दिए. पवन ने 15 रेड प्वाइंट हासिल किए, जिसमें एक ही रेड में 7 अंक का सुपर रेड भी शामिल है. पवन के अलावा रेडर चंद्रन रंजीत ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई. ये जीत बुल्स को सिर्फ एक पॉइंट से मिली. लेकिन ये जीत इसलिए अहम रही क्योंकि एक समय पर बुल्स की टीम इस मैच को हारती दिख रही थी. मैच के लगभग पूरे फर्स्ट हाफ में वॉरियर्स का ही दबदबा रहा. शुरूआती 10 मिनट के बाद स्कोर 13-4 चल रहा था और बुल्स की टीम नौ पॉइंट्स से पिछड़ रही थी. पहले हाफ के अंतिम दो मिनट तक भी बुल्स की टीम छह पॉइंट्स से पीछे थी. लेकिन तभी बुल्स के कप्तान पवन ने एक ही रेड में सारा मैच पलट कर रख दिया. उन्होंने इस रेड में पांच डिफेंडर्स को आउट कर वारियर्स की टीम को ऑल आउट कर दिया. 15-9 से पिछड़ रही बुल्स की टीम इस रेड के बाद 16-15 से लीड करने लगी. जिसके बाद बुल्स ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. बंगाल वॉरियर्स की बात करें तो उनकी तरफ से मनिंदर सिंह ने भी एक ऐसी ही सुपर रेड लगाई जिसमे उन्होंने छह अंक लिए. वे इस मैच के स्टार रेडर भी रहे. उन्होंने मैच में सबसे ज्यादा 17 पॉइंट्स हासिल किए. जबकि मोहम्मद नबीबक्श ने आठ अंक लेकर उनका पूरा साथ निभाने की कोशिश की. हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. आखिरी पलों में मैच का हाल कुछ ऐसा था कि आखिरी रेड पर नतीजा तय होना था. मैच को टाई करने के लिए आखिरी रेड पर वॉरियर्स को दो पॉइंट लेने थे लेकिन बुल्स ने उन्हें एक ही पॉइंट लेने दिया और मैच को 36-35 से अपनी झोली में डाल लिया. प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में बेंगलुरु बुल्स का बेहतरीन खेल जारी है. टीम ने बंगाल को हराकर दूसरी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं दूसरी तरफ दो जीत दर्ज करने के बाद डिफेंडिंग चैम्पियन बंगाल वारियर्स को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है.