The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पाकिस्तान के हिल स्टेशन में भारी बर्फबारी, गाड़ियों में फंसने से 22 पर्यटकों की मौत

एक हजार गाड़ियां अब भी फंसी हैं, मदद के लिए सेना बुलाई गई.

post-main-image
राहत और बचाव कार्य जारी है. (फोटो-PTI)
मुरी (Murree) पाकिस्‍तान का फेमस टूरिस्ट प्लेस. यहां भारी बर्फबारी की वजह से 22 लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, 22 में से 8 लोगों की अपनी कार के अंदर जमने से मौत हो गई. इस बीच सरकार ने मुरी को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि लगभग एक हजार गाड़ियां अब भी फंसी हैं. अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में कारों की छतों पर एक मीटर ऊंचे बर्फ के ढेर दिखाई दे रहे हैं. राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने कहा है कि 9 जनवरी की दोपहर तक तक क्षेत्र में भारी बर्फबारी की आशंका है. इस बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने एक वीडियो संदेश में कहा,
15 से 20 वर्षों में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक मुरी आए, जिसने एक बड़ा संकट पैदा कर दिया. सरकार को इस्लामाबाद से मुरी तक सड़क बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. सड़कों से वाहनों को हटाने के लिए सेना को तैनात किया गया है.कारों में 16-19 मौतें हुईं हैं. स्थानीय लोगों ने फंसे हुए लोगों को भोजन और कंबल उपलब्ध कराए हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने उन पर्यटकों पर भी प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जो मुरी जाने की योजना बना रहे हैं. यह मुरी जाने का सही समय नहीं है. वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बयान में कहा कि पर्यटकों की मौत से वे स्तब्ध और दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट किया,
जबरदस्त बर्फबारी और मौसम की स्थिति जाने बिना भारी संख्या में पर्यटकों के आने से जिला प्रशासन तैयारी नहीं कर सका. जांच के आदेश दिए गए हैं और इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो, इसके लिए कड़े नियम बनाए जा रहे हैं.
इस बीच पाकिस्तानी सेना के जवान बचाव कार्य में मदद के लिए मुरी पहुंचे हैं. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में कहा कि मुख्य राजमार्गों को खोलने में मदद के लिए सेना के इंजीनियर भी इलाके में पहुंच गए हैं. बयान में कहा गया है,
सेना के इंजीनियर डिवीजन और एफडब्ल्यूओ की भारी मशीनरी फंसे हुए लोगों की सहायता के लिए बिना रुके काम कर रही है, जहां मशीनरी नहीं पहुंच सकती है, सैनिक गए हैं और वे सड़कों को खोल रहे हैं.
नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि वह मुरी में हुई त्रासदी से दुखी हैं. उन्होंने सवाल किया कि इन मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है.