The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सुन न सकने वाले एक्टर ट्रॉय कॉट्सर ने ऑस्कर जीतने के बाद जो स्पीच दी, वो कमाल रही

ट्रॉय कॉट्सर ने साइन लैंग्वेज में दी अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच.

post-main-image
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर जीतने के बाद ट्रॉय कॉट्सर. दूसरी तरफ फिल्म CODA के एक सीन में ट्रॉय.
Troy Kotsur ने 94वें अकैडमी अवॉर्ड्स में फिल्म CODA के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता. वो इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाले पहले डेफ (न सुन सकने वाले) एक्टर हैं. ओवरऑल दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब किसी डेफ एक्टर ने ऑस्कर जीता है. पहली बार ये कारनामा किया था एक्ट्रेस Marlee Matlin ने. मैर्ली ने 1986 में आई फिल्म Children of a Lesser God के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था. जो कि उनकी पहली फिल्म थी और उस वक्त वो सिर्फ 21 साल की थीं. ट्रॉय कॉट्सर की ऑस्कर एक्सेप्टेंस स्पीच भी चर्चा का विषय बनी हुई है. ट्रॉय ने साइन लैंग्वेज में दी गई अपनी स्पीच में क्या कहा, वो आप नीचे पढ़ सकते हैं-
''ये कमाल की जर्नी रही. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं यहां हूं. मेरे काम को पहचान देने के लिए अकैडमी के सभी मेंबर्स का धन्यवाद. हमारी फिल्म CODA दुनियाभर में देखी गई और उससे भी कमाल की बात ये फिल्म वाइट हाउस तक पहुंच गई. उन्होंने CODA की कास्ट को बुलाकर वाइट हाउस का टुअर दिया. मैं राष्ट्रपति जो से मिला. मैं उन्हें कुछ डर्टी साइन लैंग्वेज सिखाना चाहता था. मगर मैर्ली मैटलीन ने मुझे ढंग से बिहेव करने को कहा. मैर्ली आप चिंता मत करिए, मैं अपनी स्पीच में F-bombs नहीं गिराऊंगा. बल्कि मैं उन सभी डेफ थिएटर स्टेज को थैंक यू बोलना चाहता हूं, जिन्होंने एक एक्टर के तौर पर मुझे अपना क्राफ्ट डेवलप करने का मौका दिया. थैंक यू. मैंने हाल ही में स्पीलबर्ग की एक किताब पढ़ी. इसमें उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर की परिभाषा होती है कि वो अच्छा कम्युनिकेटर हो. सॉन हेडर आप बेस्ट कम्युनिकेटर हो. वो इसलिए क्योंकि आप सुनने वाली दुनिया और न सुन पाने वाली दुनिया को एक साथ लेकर आईं. आप हमारी ब्रिज हैं. हॉलीवुड के इस ब्रिज पर हमेशा आपका नाम रहेगा. सॉन हेडर ब्रिज. और इसमें हमारा साथ दिया एप्पल+, सनडांस, हमारी कास्ट एंड क्रू, प्रोड्यूसर और ग्लॉस्टर मैसचुसेट्स कम्युनिटी ने. हमारे परिवार में मेरे पिता को सबसे अच्छी साइन लैंग्वेज आती थी. मगर उनका कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वो गर्दन के नीचे पैरालाइज़ हो गए. इसके बाद वो साइन लैंग्वेज में बात नहीं कर पाए. डैड मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा. मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगा. आप मेरे हीरो हैं. थैंक यू. मैं बस ये कहना चाहता हूं कि ये अवॉर्ड डेफ कम्युनिटी, CODA कम्युनिटी और डिज़ेबल्ड कम्युनिटी को समर्पित है. ये हमारा मोमेंट है. मेरी मां, मेरे पिता और मेरा भाई मार्क आज यहां नहीं हैं. मुझे देखिए, मैंने कर दिखाया. आई लव यू. थैंक यू.''
ट्रॉय कॉट्सर ने जेसी प्लेमंस, जे.के. सिमंस, कोडी स्मिथ मैक्फी और कियारन हाइंड्स जैसे एक्टर्स को हराकर ये अवॉर्ड जीता. सनद रहे ये कॉट्सर का पहला ऑस्कर नॉमिनेशन था.
वीडियो देखें: लल्लनटॉप सिनेमा के साथ देखिए ऑस्कर 2022 की लाइव कवरेज