The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विल स्मिथ ने ऑस्कर स्टेज पर क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया, वजह जान लीजिए

क्रिस रॉक बोल रहे थे, विल स्मिथ उठकर गए और उनको थप्पड़ मार दिया.

post-main-image
क्रिस रॉक को थप्पड़ मारते विल स्मिथ. दूसरी तरफ रोते हुए विल स्मिथ की तस्वीर.
Oscar 2022 सम्पन्न हो चुका है. सबकुछ हंसी खुशी हो गया. काश हम ऐसा कह पाते. ऐसा नहीं कह पाने की वजह हैं दो एक्टर्स. Will Smith और Chris Rock. हुआ ये कि क्रिस रॉक बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड प्रेज़ेंट करने स्टेज पर आए. आते ही उन्होंने एक जोक मारा. उनके उस जोक से ऑफेंड होकर विल स्मिथ ने स्टेज पर जाकर उन्हें थप्पड़ मार दिया. क्योंकि क्रिस, विल स्मिथ की पत्नी जेडा की बीमारी का मज़ाक उड़ा रहे थे. विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के पीछे क्या कहानी है? विल स्मिथ की पत्नी हैं जेडा पिंकेट स्मिथ. वो ऑस्कर के दौरान विल के साथ ऑडियंस में बैठी हुई थीं. इतने में स्टेज पर एक्टर-कॉमेडियन क्रिस रॉक आए. उन्होंने जेडा का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि वो जेडा को G.I. Jane 2 में देखने के लिए बेताब हैं. इसी बात पर विल स्मिथ स्टेज पर पहुंचे और क्रिस रॉक को एक झापड़ रसीद कर दिया. विल स्मिथ ने क्रिस को इसलिए मारा क्योंकि वो उनकी पत्नी जेडा का मज़ाक उड़ा रहे थे. स्टेज से नीचे आने के बाद विल स्मिथ ने चिल्लाकर क्रिस से कहा कि वो अपने मुंह से उनकी पत्नी का नाम न लें. एक्चुअली जेडा को अलोपिशिया नाम की बीमारी है, जिसकी वजह से उनके सिर के बाल गिर रहे हैं. इसीलिए क्रिस रॉक ने फिल्म G.I. Jane का ज़िक्र किया. इस फिल्म में डेमी मूर का निभाया जॉर्डन ओ. नील का किरदार गंजा है. क्रिस ने जेडा की बीमारी का मज़ाक उड़ाते हुए उन्हें G.I Jane 2 में देखने की बात कही. इस घटना का वीडियो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं- हमें ये नहीं पता कि ये घटना प्लांड थी या रियल में विल स्मिथ को गुस्सा आ गया. हम आपको सिर्फ वो बता रहे हैं, जो हमें देखने को मिला. इस थप्पड़ वाले इंसीडेंट के बाद एक ऐड ब्रेक आया. इस दौरान वेटरन हॉलीवुड एक्टर डेंज़ल वॉशिंगटन और टाइलर पेरी विल स्मिथ को समझाते और कंफर्ट करते देखे गए. इसके बाद डेंज़ल, विल स्मिथ की पत्नी जेडा से भी बात करते नज़र आए. क्रिस रॉक और विल स्मिथ का क्या कनेक्शन है? क्रिस रॉक मशहूर कॉमेडियन, एक्टर और फिल्ममेकर हैं. वो 'बेवर्ली हिल्स कॉप' और 'मैडागैस्कर' फिल्म सीरीज़ का हिस्सा रह चुके हैं. 1990 के दशक में आने वाले टीवी शो 'सैटरडे नाइट लाइव' से क्रिस रॉक चर्चा में आए. तब से लेकर अब तक क्रिस पचासों टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें से अधिकतक कॉमेडी बेस्ड शोज़ हैं. वो 1999 में आई 'टॉरेंस राइजेज़' नाम की मॉक्यूमेंट्री में विल स्मिथ के साथ नज़र आए थे. विल स्मिथ का क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने वाला मसला इतना बड़ा हो गया कि इसमें पुलिस भी इनवॉल्व हो चुकी है. लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट शॉर्ट में बोले तो LAPD ने वेराइटी से बात की. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि ऑस्कर के दौरान हुई घटना के बारे में उन्हें पता है. इस बारे में उन्होंने क्रिस रॉक से संपर्क किया. मगर क्रिस ने विल स्मिथ के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट फाइल करने इंकार कर दिया है.
वीडियो देखें: लल्लनटॉप सिनेमा का ऑस्कर कवरेज आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-