The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 200 पहुंचे, हर 4 में 1 नया केस दिल्ली से

12 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन

post-main-image
सांकेतिक फोटो (PTI)
भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार, 21 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि देश में ओमिक्रोन के 200 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली (Delhi) और महाराष्ट्र (Maharashtra) दोनों राज्यों में 54-54 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि 200 में से 77 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन पहुंच चुका है. 200 छू गया ओमिक्रॉन का आंकड़ा ओमिक्रॉन के मामले में महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे आगे हैं. हर 4 में से 1-1 मामला इन्हीं राज्यों से सामने आ रहा है. दिल्ली में ओमिक्रोन से संक्रमित 54 में से 12 मरीज ठीक हो चुके हैं और 42 मरीज आइसोलेशन में हैं. महाराष्ट्र में भले ही मामले दिल्ली के बराबर हैं, लेकिन यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दिल्ली के मुकाबले ज्यादा है. यहां ओमिक्रॉन के 28 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा सबसे ज्यादा मामलों में तीसरे नंबर पर तेलंगाना है, जहां 20 मामले सामने आए हैं. वहीं, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले आ चुके हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 2 और आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में एक-एक मामला दर्ज किया गया है. कम हुए कोरोना के मामले स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना (Corona) के नए मामलों में थोड़ी गिरावट आई है. सोमवार 20 दिसंबर को देश में कोरोना के 5,326 नए केस आए और 453 मरीजों की मौत हुई. कोरोना के ये नए मामले रविवार, 19 दिसंबर की तुलना में 18.8% कम हैं. देश में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की इस समय संख्या 79,097 है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8043 रही. मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया गया है कि सबसे ज्यादा 2,230 केस और सबसे ज्यादा 419 मौतें केरल में हुई हैं.
अमेरिका में ओमिक्रोन से पहली मौत समाचार एजेंसी रॉयटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत होने की खबर है. अमेरिका में दिसंबर महीने में Covid के मामलों में 50% की बढ़त देखी गई. वाशिंगटन (Washington DC) में इनडोर मास्क का आदेश एक बार फिर जारी कर दिया गया है. उधर, ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा है कि ओमिक्रॉन को लेकर वह जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाएंगे. यूरोप के ही नीदरलैंड्स (Netherlands) में हालात इतने खराब हैं कि चौथा लॉकडाउन शुरू कर दिया गया है. ब्रिटेन और नीदरलैंड के अलावा अन्य यूरोपीय देश भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्रिसमस के आयोजनों पर प्रतिबंधों लगाने की तैयारी में हैं.