The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

बच्चों के सेरेलैक में चीनी मिला रही Nestle, कितना खतरनाक है ये?

स्विट्जरलैंड जैसे विकसित यूरोपीय देशों में Nestle के प्रोडक्ट में शुगर नहीं मिलाई जा रही. वहीं भारत , बांग्लादेश और थाईलैंड जैसे विकासशील देशों में ऊपर से चीनी मिलाई जा रही है.

खाने-पीने की चीजें बनाने वाली कंपनी नेस्ले चर्चा में है. वजह है एक रिपोर्ट. जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी दोहरे पैमानों पर अपने सेरेलैक जैसे प्रोडक्ट बेच रही है, जो छोटे बच्चों को खिलाए जाते हैं. स्विट्जरलैंड, जैसे विकसित यूरोपीय देशों में कंपनी के प्रोडक्ट में शुगर नहीं मिलाई जा रही. वहीं भारत (India), बांग्लादेश (Bangladesh) और थाईलैंड (Thailand) जैसे विकासशील देशों में ऊपर से चीनी मिलाई जा रही है, ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है. ये भी आरोप लगाए गए हैं कि यह बच्चों की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. समझते हैं क्या है यह रिपोर्ट और क्या चीनी बच्चों के लिए खतरनाक है? देखिए वीडियो.