The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

NCB ने स्टेटमेंट जारी कर कहा- शाहरुख के घर छापा मारने नहीं, इस काम से गए थे

इतना बवाल हुआ कि शाहरुख के घर 'मन्नत' से लौटने के बाद NCB को स्टेटमेंट जारी करना पड़ा.

post-main-image
आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचते शाहरुख खान.
21 अक्टूबर की सुबह शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल गए थे. मगर उनके जेल से घर पहुंचने की देरी थी कि NCB की एक टीम भी मन्नत पहुंच गई. पहले बताया गया कि NCB शाहरुख के घर सर्च ऑपरेशन के लिए गई थी. इसके अलावा NCB की एक टीम अनन्या पांडे के घर भी पहुंची थी. उन्हें दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था. मगर शाहरुख के घर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम का पहुंचना बड़ी खबर थी. हालांकि मन्नत पहुंचने के कुछ ही मिनटों बाद NCB की टीम वहां से रवाना हो ली. शाहरुख खान के घर से निकलते वक्त NCB के एक अफसर ने आज तक से बात करते हुए कहा- 'जांच में कइयों से पूछताछ करनी पड़ती है'. मगर इस बयान से कुछ साफ नहीं हुआ कि NCB किस मक़सद से शाहरुख के घर गई थी. मामले को तूल पकड़ता देख NCB ने एक स्टेटमेंट जारी किया. इसमें NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के हवाले से बताया गया कि NCB की टीम शाहरुख के यहां छापा मारने या किसी सर्च ऑपरेशन के लिए नहीं गई थी. तो फिर NCB की टीम मन्नत क्यों गई थी? ये भी उस स्टेटमेंट में बताया गया है. अंग्रेज़ी में जारी किए उस स्टेटमेंट का हिंदी तर्जुमा हम आपको पढ़वा रहे हैं-
''आज यानी 21 अक्टूबर को NCB मुंबई जोनल यूनिट के कुछ ऑफिशियल्स मन्नत गए थे, जो कि श्री आर्यन खान का घर है. वो प्रोसीजर के मुताबिक आर्यन खान के पिता शाहरुख खान से इस मामले की तहकीकात से जुड़े कुछ मटेरियल लेने गए थे. ये रेड नहीं थी, जैसा कि मीडिया का एक तबका रिपोर्ट कर रहा है.''
शाहरुख खान के घर पहुंची NCB की टीम- आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप है कि वो मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज़ शिप पर ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के लिए गए थे. उन्हें NDPS एक्ट के तहत चार्ज किया गया है. जबकि NCB खुद कोर्ट में ये बात स्वीकार कर चुकी है कि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिला था. बावजूद इसके NCB इस मामले को इसलिए पर्स्यू कर रही है क्योंकि उन्हें आर्यन खान के फोन से चैट्स मिले हैं. NCB के मुताबिक इन चैट्स में उन्हें कुछ ऐसी चीज़ें मिली हैं, जो आर्यन को कथित इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से जोड़ सकती हैं. 14 अक्टूबर को NCB ने ये चैट्स कोर्ट को सौंपे थे. 20 अक्टूबर को कोर्ट आर्यन खान की बेल याचिका पर अपना फैसला सुनाने वाली थी. ये फैसला ज़ाहिर तौर पर आर्यन के हक़ में नहीं रहा. यानी उन्हें बेल नहीं मिल सकी. इसके बाद आर्यन के वकीलों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में उनकी जमानत याचिका दायर की है. बॉम्बे हाई कोर्ट 26 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई करेगी.