The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

टीवी चैनल पर बच्चों ने PM मोदी पर कॉमेडी की, केंद्र सरकार ने नोटिस पकड़ा दिया!

"राजा काले धन को रोकने के बजाय अलग-अलग रंगों के जैकेट पहनकर विदेश में घूमता है"

post-main-image
पीएम मोदी के नाम पर जोक बनाने पर बीजेपी नेता ने शिकायत की, मोदी सरकार ने नोटिस पकड़ा दिया (साभार इंडिया टुडे)
एक तमिल चैनल ने PM मोदी के नाम पर मज़ाक़िया कांटेंट परोसा, अब सूचना प्रसारण मंत्रालय ने चैनल को नोटिस पकड़ा दिया. नोटिस में  एक रियलिटी शो के प्रसारण के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है. ख़बरों के मुताबिक़, इस शो में दो बच्चों ने कथित तौर पर नोटबंदी पर व्यंग्य करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और उनके कपड़ों का मज़ाक उड़ाया था. शो में ऐसा क्या दिखाया गया? मामले में शिकायत तमिलनाडु में भाजपा के आईटी और सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष सीटीआर निर्मल कुमार ने की थी. इस शिकायत के मुताबिक zee तमिल पर जूनियर सुपर स्टार्स सीजन 4 नाम से एक रियलिटी शो प्रसारित किया जाता है. शनिवार,15 जनवरी को प्रसारित हुए इस शो में दो बच्चों ने एक कॉमेडी कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ आपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. शिकायतकर्ता ने शो के इस हिस्से को हटाने की मांग की है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, इस रियलिटी शो में तमिल अभिनेत्री स्नेहा एंकर थीं और आर जे सेंथिल और कॉमेडियन अमूधवनन बतौर जज शामिल थे. शो में 14 साल से कम उम्र के दो प्रतिभागियों ने पीएम पर कथित व्यंग्य के लिए तमिल फिल्म 'इम्साई अरासन 23 एम पुलिकेसी' की थीम को अपनाया. ये फिल्म ब्रिटिश दौर के एक ऐसे राजा के बारे में है, जो अंग्रेजों के हाथों की कठपुतली है. खुद शानो-शौकत की जिंदगी जीता है लेकिन उसकी प्रजा अकाल से दुखी है. इस शो के एक सीन में दिखाया गया कि बच्चे एक राजा की कहानी सुना रहे हैं जो काले धन को खत्म करने के लिए नोटों को बंद करने की कोशिश करता है. इस कोशिश में वह नाकाम रहता है. शो में आगे बच्चे कहते है कि राजा काले धन को रोकने के बजाय अलग-अलग रंगों के जैकेट पहनकर विदेश में घूमता है. ख़बरों के मुताबिक़, शो में पीएम मोदी की विनिवेश योजना, उनकी विदेश यात्रा और बाक़ी चीज़ों पर भी व्यंग्यात्मक कमेंट किए गए हैं.. भाजपा का यह भी आरोप है कि बच्चे पीएम मोदी का मज़ाक उड़ाते रहे और वहाँ मौजूद जज इस पर हँसते रहे. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, इस मामले में निर्मल कुमार ने कहा, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चीफ क्लस्टर ऑफिसर सिजू प्रभाकरन ने मुझसे कहा है कि वह कार्यक्रम से संबंधित सभी तरह के कॉन्टेंट को हटा देंगे और जल्द ही स्पष्टीकरण देंगे. दूसरी ओर प्रभाकरन ने कहा कि उनकी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन टीम इस मुद्दे को देख रही है. प्रभाकरन ने आगे किसी भी तरह के कॉमेंट से इनकार कर दिया. भाजपा के निर्मल कुमार का कहना है कि इस शो में यह जानबूझकर किया गया है ताकि इससे पीएम की छवि को खराब किया जा सके. मंत्रालय ने क्या कहा? इस मामले में मंत्रालय ने कहा कि उनको 15 जनवरी को प्रसारित हुए एक शो के बारे में शिकायत मिली है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने शो के संबंध में Zee तमिल से नोटिस भेजकर 7 दिनों के भीतर प्रतिक्रिया मांगी है. साथ ही अधिकारियों ने ये भी साफ किया कि ये नोटिस कारण बताओ नोटिस नहीं है.