The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अनुराग ठाकुर के इलाके से कांग्रेस का बड़ा नेता जीता, क्या CM बन पाएगा?

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में 40 सीटें जीती हैं.

post-main-image
सुखविंदर सिंह सुक्खू (फोटो-आजतक)

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की नादौन सीट से कांग्रेस कैंडिडेट सुखविंदर सिंह सुक्खू 36 हजार 142 वोटों के साथ पहले स्थान पर रहे. (Nadaun Seat Congress Candidate Sukhvinder Singh Sukhu). उन्हें कांग्रेस सीएम कैंडिडेट की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. सुखविंदर ने बीजेपी के विजय अग्निहोत्री को 3 हजार 363 वोट के मार्जिन से हराया. विजय अग्निहोत्री ने कुल 32 हजार 779 वोट हासिल किए. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनावी मौदान में उतरे शैंकी ठुकराल 1 हजार 487 वोट मिले. पूरे प्रदेश की तरह इस सीट पर भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला रहा. पर अंत में कांग्रेस ने बाजी मारी.

नादौन को राज्य की हॉट सीटों में से एक माना जाता है. यहां पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा है. सीट पर इस बार कुल 65.55 फीसदी मतदान हुआ.

पिछले चुनाव में कौन जीता? 

2017 में कांग्रेस के सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी के विजय अग्निहोत्री को 2,349 वोटों के अंतर से हराया था. उससे पहले 2012 का चुनाव बीजेपी के व‍िजय अग्‍न‍िहोत्री के पक्ष में रहा था. अग्‍न‍िहोत्री ने सुखव‍िंदर को 6,750 वोटों के अंतर से हराया था. 2003 और 2007 के चुनाव सुखव‍िंदर जीते थे.

इस सीट पर पिछले दस चुनावों में सात बार कांग्रेस जीती है और तीन बार बीजेपी ने परचम लहराया है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि क्षेत्र की राजनीति चौधरी वोट बैंक के इर्द-गिर्द घूमती रही है. यहां चौधरी वोटरों की संख्या 20 हजार के करीब है, जो अबतक सभी पार्टियों के दावेदारों की हार-जीत का फैसला करते रहे हैं.

थोड़ा और पीछे जाएं तो 1992 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के बाबू राम, 1977 में नारायण चंद, 1982 में बीजेपी के धनी राम, 1985 में कांग्रेस के प्रेम दास पाखोलवी, 1990 और 1993 में कांग्रेस के नारायण चंद प्रशार और 1998 में भाजपा के बाबू राम मंडील ने जीत हासिल की. 

नादौन विधानसभा सीट हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के अनुराग ठाकुर सांसद हैं. वो 2008 उप-चुनाव से लेकर 2009, 2014 और 2019 के चुनाव लगातार जीतते आ रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने चुनावों के दौरान दावा किया था कि उन्होंने नादौन के विकास में कोई कमी नहीं आने दी और कांग्रेस नेता पांच सालों में सिर्फ आलोचना करते रहे हैं. 

देखें वीडियो- हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 में नादौन सीट किसने जीती?