The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मुख्तार अंसारी की शुरू से अंत तक की पूरी कहानी, माफिया से कैसे बन गया था विधायक?

अंसारी पर हत्या, हत्या के प्रयास, धमकी, धोखाधड़ी और कई अन्य आपराधिक कृत्यों के कुल 65 मामले दर्ज थे. लखनऊ, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, मऊ, आगरा, बाराबंकी और आज़मगढ़ के अलावा नई दिल्ली और पंजाब में भी.

मुख़्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. अस्पताल की ओर से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक़, दिल का दौरा पड़ने की वजह से मुख़्तार की मौत हुई है. परिवार जेल में ज़हर दिए जाने का आरोप लगा रहा है. जेल अधिकारियों ने तो इस आरोप का खंडन किया है, मगर मजिस्ट्रेट स्तर पर एक टीम इन आरोपों की जांच करेगी. बता दें, यूपी में मुख्तार अंसारी के खिलाफ 60 से ज्यादा केस दर्ज थे. मऊ से पांच बार विधायक रहा अंसारी 16 साल से ज्यादा समय से जेल में था. अंसारी के माफिया से विधायक बनने की पूरी कहानी जानने के लिए देखें वीडियो-