The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

एक परिवार के 9 लोगों को ओमिक्रॉन, कुल 5 राज्यों में 21 केस

एक दिन में ओमिक्रॉन के 17 नए केस आए सामने

post-main-image
प्रतीकात्मक चित्र (आजतक)
देश में महज एक दिन में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 17 नए मामले सामने आए हैं. रविवार को कोरोना के इस नए वैरिएंट के राजस्थान (Rajasthan) में 9, महाराष्ट्र में 7 और दिल्ली में एक केस रिपोर्ट हुआ है. इसके साथ ही अब देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 21 हो गई है. राजस्थान में सबसे ज्यादा मामले इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में ओमिक्रॉन वेरिएंट के अब तक सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. यहां एक ही परिवार के 9 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. बीते हफ्ते ही ये परिवार दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से जयपुर आया था. इसके बाद इस परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें 8 साल की एक बच्ची भी शामिल है. राजस्थान के चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार और उनके संपर्क में आए 34 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 5 और लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट मिला है. महाराष्ट्र से सामने आए 8 केस आजतक के मुताबिक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. रविवार, 5 दिसम्बर को ही 7 नए मामले सामने आए हैं. इनमें हाल ही में नाइजीरिया (Nigeria) से लौटे एक परिवार के 6 लोग शामिल हैं. 24 नवंबर को एक 44 साल की महिला नाइजीरिया से अपनी दो बेटियों के साथ पुणे (Pune) के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में अपने भाई के घर आई थी. महिला की दोनों बेटियों की उम्र 18 साल और 12 साल है. महिला के संपर्क में आने के बाद उसका भाई और उसकी 7 साल और डेढ़ साल की बेटी को भी ये संक्रमण हो गया . अब तक महिला के संपर्क में 13 लोग आ चुके हैं. सभी 13 लोगों की जांच कराई गई है. पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के मुताबिक मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. इसके अलावा पुणे के ही एक 47 साल के व्यक्ति में भी ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया है. इससे पहले ठाणे के डोंबीवली इलाके में एक 33 वर्षीय व्यक्ति कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है. ये व्यक्ति 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन (Cape Town) से हवाई जहाज के जरिए मुंबई आया था. फिलहाल इसका इलाज कल्याण-डोंबीवली के कोविड केयर सेंटर में चल रहा है. वहीं, दिल्ली में रविवार को जो व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है, वह तंजानिया (Tanzania) से दिल्ली (Delhi) आया था. इसकी उम्र 37 साल है. दिल्ली में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से जुड़ा पहला मामला है. वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग भी संक्रमित राजस्थान के 9 और महाराष्ट्र के 8 मामलों के अलावा देश में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो मामले गुरुवार 2 दिसम्बर को कर्नाटक में सामने आए थे. शनिवार 4 नवंबर को गुजरात में 72 वर्षीय एक एनआरआई (NRI) और महाराष्ट्र के ठाणे में 33 वर्षीय एक व्यक्ति को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया था. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मिले 8 मरीजों में से 4 को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. दिल्ली में जो संक्रमित मिला है, वो भी पूरी तरह वैक्सीनेटेड है. इससे पहले कर्नाटक में जो दो केस मिले थे, उन दोनों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इन मामलों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट वैक्सीन को आसानी से चकमा देने में सक्षम है. और इसलिए वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है.