The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मोबाइल चोरी में पकड़ा गया, सजा के तौर पर थाने में ही 'नौकरी' मिल गई!

16 साल का लड़का रोज थाने में हाजिरी दे रहा है.

post-main-image
नाबालिग लड़का थाने में आए लोगों की मदद कर रहा है (फोटो- आज तक)

आपने कोई कांड किया मतलब कोई गलती की और पकड़े गए तो सजा मिलनी तय है. लेकिन सजा जेल की ना मिले तो कैसा लगेगा? मुंबई के एक लड़के के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. उसने लोगों के घरों से मोबाइल और पैसे चुराए. पकड़ा गया तो सजा भी मिली लेकिन बड़ी अजीब. पुलिस ने एक लड़के को पकड़कर थाने में ही ‘नौकरी’ दे दी, वो भी एक महीने के लिए. पूरा मामला मजेदार है और सजा की चर्चा हो रही है.

ये मामला मुंबई के मुलुंड का है. अगस्त 2022 में पुलिस के पास चोरी की शिकायत आई कि दो घरों से 4 मोबाइल और 4500 रुपए कैश गायब हो गए. केस दर्ज हुआ और पुलिस अपने काम में लग गई. जांच की जिम्मेदारी मिली असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कांबले को. उन्होंने पड़ताल के बाद 16 साल के एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया. पूछताछ में लड़के ने चोरी करने की बात कुबूल की और पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में चार्जशीट पेश की. दिसंबर 2022 में सुनवाई शुरू हुई.

चर्चा में अनोखी सजा

मामले की सुनवाई जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, डोंगरी के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट आरबी ठाकुर कर रहे थे. 23 जनवरी को उन्होंने फैसला सुनाते हुए नाबालिग लड़के को 1 से 28 फरवरी तक हर रोज एक घंटे थाने में कम्युनिटी सर्विस करने को कहा है. यानी थाने में शिकायत लेकर आ रहे लोगों की मदद करना. 

मीडिया से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 

"वो अपने घर में इकलौता लड़का है और गलत लोगों के साथ रहने लगा था. उसने शराब पीना शुरू कर दी थी, इसलिए उसपर कुछ कर्ज भी हो गया था. इसी कर्ज को उतारने के लिए उसने चोरी की. गलत लोगों की संगति दूर करने के लिए लड़के के माता-पिता ने अपना घर भी दूसरे इलाके में शिफ्ट कर लिया है. हमें उम्मीद है कि इस सजा से लड़के में पॉजिटिव चेंज आएगा."

सजा से लड़का भी खुश है!

सजा पूरी करने के लिए 16 साल का लड़का रोज थाने में हाजिरी दे रहा है. एक फरवरी को उसने थाने में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आए लोगों की मदद की. उसने कहा कि वो पुलिस के अलग-अलग डिपार्टमेंट के कामकाज के तरीके को सीख रहा है. ये पूरी तरह से एक अलग दुनिया है.

वीडियो: हरियाणा सब इंस्पेक्टर भर्ती में पूछी मंत्री की खासियत, ऑप्शन देख परीक्षार्थी भी सीट छोड़ बैठे होंगे