The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक, देखिए हैकरों ने क्या-क्या लिख दिया!

फ़ोटो लगा दी, नाम बदल दिया और कर दिए ढेर सारे ट्वीट!

post-main-image
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcast) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल कथित रूप से हैक कर लिया गया है. कथित हैकर्स ने हैंडल का नाम बदलकर elon musk कर दिया. कथित हैकिंग के बाद इस हैंडल से उसी तरह के ट्वीट देखने को मिले जैसा कि पीएम मोदी और ICWA, IMA के ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद देखने को मिले थे. चंद मिनटों के अंदर खचिया भर ट्वीट. ख़बरों के मुताबिक़, ऐसा पासवर्ड में छेड़छाड़ या malicious लिंक पर क्लिक करने की वजह से हुआ होगा. हालांकि, मंत्रालय ने कुछ समय में अकाउंट को ठीक कर लिया. प्रोफ़ाइल फोटो बदल दी गई और हैकर्स द्वारा किए गए ट्वीट्स को हटाए जाने का सिलसिला इस खबर के लिखे जाने तक जारी है.. क्या-क्या ट्वीट किए गए? हैकर्स ने क्या-क्या ट्वीट किए आप इस ट्वीट में देख में देख सकते हैं. हैकर्स की ओर से एक लिंक बार-बार शेयर किया गया और ग्रेट जॉब और समथिंक अमेजिंग जैसी बातें लिखी गईं. हालांकि MIB ने ट्वीट कर बताया है कि अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है. ठीक एक महीने पहले 12 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट थोड़ी देर के लिए हैक हुआ था. हैकिंग के बाद उनके अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशन करने वाले ट्वीट लिखे गए थे. हालांकि बाद में इस अकाउंट को रीस्टोर कर लिया गया और वो पोस्ट भी डिलीट कर दी गई. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी.  लिखा था,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल थोड़ी देर के लिए हैक हुआ. इसकी जानकारी ट्विटर को दी गई और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया. इस दौरान जो भी ट्वीट शेयर किया गया, उसे नजरअंदाज किया जाना चाहिए.”
ट्विटर की जांच में सामने आया था कि उसके किसी आंतरिक डेटा ब्रीच के चलते पीएम मोदी का अकाउंट हैक नहीं हुआ था.