The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

26 अप्रैल, 2024: दिनभर की बड़ी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live News Update: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायनाड, बीजेपी नेता हेमा मालिनी की मथुरा सीट और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की राजनंदगांव सीट पर भी इसी फेज में मतदान हुआ. इसके अलावा बिहार की पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव के भविष्य का फैसला भी EVM में बंद हो गया.

post-main-image
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न
LIVE UPDATES
12:03 AM
अप्रैल 27, 2024

कांग्रेस ने सूरत से उम्मीदवार रहे नीलेश कुंभाणी को पार्टी से सस्पेंड किया

कांग्रेस ने सूरत लोकसभा सीट से पूर्व उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी को 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. कांग्रेस की अनुशासन समिति ने कहा कि नामांकन रद्द होना उनकी लापरवाही है या उनका बीजेपी के साथ लगाव को दर्शाता है. 21 अप्रैल को सूरत के जिला निर्वाचन अधिकारी ने नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द कर दिया था, क्योंकि वो और उनके प्रस्तावक उनके नामांकन फॉर्म का समर्थन करने नहीं आए. नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन बसपा और निर्दलीय समेत आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.  बीजेपी के इसके बाद बीजेपी के मुकेश दलाल को विजेता घोषित कर दिया गया.

9:15 PM
अप्रैल 26, 2024

कांग्रेस की बैठक में कल हो सकता है अमेठी, रायबरेली पर फैसला: सूत्र

कांग्रेस अमेठी और रायबरेली सीटों पर शनिवार, 27 अप्रैल को अपना प्रत्याशी तय कर सकती है. सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति इन सीटों पर अपना प्रत्याशी फाइनल करने के लिए 27 अप्रैल को एक मीटिंग करेगी.

8:05 PM
अप्रैल 26, 2024

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों का एलान किया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उप-चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पार्टी ने सुजानपुर से रंजीत सिंह राणा, गगरेट सीट से राकेश कालिया और कुटलेहर से विवेक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. हिमाचल की 6 विधानसभा सीटों पर एक जून को लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव होने हैं. इस साल फरवरी में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके कारण ये सीटें खाली हुई थीं. बीजेपी ने इन 6 सीटों पर कांग्रेस के ही सभी बागियों को चुनाव में उतारा है.

7:12 PM
अप्रैल 26, 2024

शाम 5 बजे तक त्रिपुरा, मणिपुर में सबसे ज्यादा 76% और यूपी में सबसे कम 52% मतदान

शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत

असम- 70.66%
बिहार- 53.03% 
छत्तीसगढ़- 72.13% 
जम्मू-कश्मीर- 67.22% 
कर्नाटक- 63.90% 
केरल- 63.97% 
मध्य प्रदेश- 54.42% 
महाराष्ट्र- 53.51% 
मणिपुर- 76.06% 
राजस्थान- 59.19%
त्रिपुरा- 76.23% 
उत्तर प्रदेश- 52.64% 
पश्चिम बंगाल- 71.84% 

5:07 PM
अप्रैल 26, 2024

संदेशखाली मामले में CBI जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची पश्चिम बंगाल सरकार

पश्चिम बंगाल सरकार निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ CBI जांच के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने शाहजहां शेख के खिलाफ रंगदारी, जमीन हथियाने और यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच सीबीआई को करने का निर्देश दिया था. राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट तब गई है, जब सीबीआई ने मामले के कुछ संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की. अब बंगाल सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी.

4:53 PM
अप्रैल 26, 2024

दिल्ली कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण सिंह की अर्जी खारिज की

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की उस याचिका को खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने मामले में और अधिक जांच की मांग की थी. पिछले हफ्ते याचिका दायर कर उन्होंने दावा किया था कि जिस तारीख पर एक महिला पहलवान ने उत्पीड़न का आरोप लगाया, उस दिन वे दिल्ली में नहीं थे. इस नई याचिका का महिला पहलवानों ने विरोध किया था. वहीं, अब बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए 7 मई को अदालत अपना फैसला सुनाएगी.

4:28 PM
अप्रैल 26, 2024

जम्मू-कश्मीर: सोपोर एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकी मार गिराए

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भारतीय सेना ने शुक्रवार, 26 अप्रैल को दो आतंकी मार गिराए. बता दें कि उत्तरी कश्मीर में सोपोर इलाके के चेक मोहल्ला नौपोरा में बृहस्पतिवार, 25 अप्रैल की देर शाम आतंकियों ने फायरिंग की थी. इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी.

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार रात में शांति के बाद शुक्रवार की सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं सेना के दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 

3:54 PM
अप्रैल 26, 2024

दूसरे चरण का मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक कितना हुआ मतदान

दोपहर 3 बजे मतदान प्रतिशत

असम 60.32%
बिहार 44.24%
छत्तीसगढ़ 63.92%
जम्मू और कश्मीर 57.76%
कर्नाटक 50.93%
केरल 51.64%
मध्य प्रदेश 46.50%
महाराष्ट्र 43.01%
मणिपुर 68.48%
राजस्थान 50.27%
त्रिपुरा 68.92%
उत्तर प्रदेश 44.13%
पश्चिम बंगाल 60.60%  

10:14 AM
अप्रैल 26, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: बिहार में पप्पू यादव की अपील, रिकॉर्ड मतदान करें

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसमें पूर्णिया की सीट भी शामिल है. पप्पू यादव यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है.

पूर्णिया से राजद ने बीमा भारती को टिकट दिया है तो वहीं JDU से संतोष कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं.

9:59 AM
अप्रैल 26, 2024

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं.

9:45 AM
अप्रैल 26, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में 15 प्रतिशत मतदान, त्रिपुरा में 16 प्रतिशत

दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में करीब 15 प्रतिशत मतदान हुआ है. बिहार में 9.65 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 10.39 प्रतिशत, कर्नाटक में 9.21 प्रतिशत, केरल में 11.90 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 13.82 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 7.45 प्रतिशत, मणिपुर में 14.80 प्रतिशत, त्रिपुरा में 16.65 प्रतिशत और UP में 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.

9:34 AM
अप्रैल 26, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: CM पिनाराई विजयन ने किया मतदान

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. केरल की सभी 20 सीटों पर आज मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें: 1210 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला, मगर इन VVIP सीटों पर सबकी नजर

CM Pinarayi Viajyan
9:24 AM
अप्रैल 26, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: मतदान के बीच कर्नाटक में बड़ा सियासी उलटफेर

लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग के बीच कर्नाटक से बड़ी खबर आई है. दरअसल, कर्नाटक के वोक्कालिगा एसोसिएशन ने राजनीतिक दलों के समर्थन को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. वोक्कालिगा एसोसिएशन ने कहा है कि समुदाय के लोग जिसे चाहें वोट देने के लिए स्वतंत्र हैं. 

दरअसल, इससे पहले वोक्कालिगा एसोसिएशन के अध्यक्ष डी हनुमंतैया ने एक बयान जारी किया था कि एसोसिएशन ने कांग्रेस का समर्थन करने का फैसला किया है. इसके बाद ही अब वोक्कालिगा एसोसिएशन की सफाई आई है. एसोसिएशन ने कहा है कि ये अध्यक्ष की निजी टिप्पणी है और पूरा एसोसिएशन इसके साथ नहीं है.

9:11 AM
अप्रैल 26, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में किया मतदान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा,

'मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और मतदान करें. मुझे लगता है कि ये स्पष्ट है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं. वे अच्छी नीतियां, प्रगति और विकास चाहते हैं और इसीलिए वे ऐसा कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि PM मोदी अपना कार्यकाल जारी रखें.'

8:32 AM
अप्रैल 26, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: "पश्चिम बंगाल में महिलाओं को वोटिंग से रोका गया" TMC की शिकायत

TMC ने पश्चिम बंगाल में हो रही वोटिंग में गड़बड़ी की बात कही है. उन्होंने सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर लिखा है,

"एक बार फिर बंगाल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए केंद्रीय बलों का इस्तेमाल किया जा रहा है! कई रिपोर्टों से पता चला है कि उन्होंने बालुरघाट के हरिरामपुर में मतदाताओं को परेशान किया और रायगंज के गोलपोखर में महिलाओं को मतदान करने से रोका गया. ऐसे मामलों पर ECI कैसे चुप रह सकता है."

8:24 AM
अप्रैल 26, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: 'PM मोदी सिर्फ मुसलमानों को लेकर झूठ बोलते हैं' ओवैसी का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वारणसी में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है,

"अमित शाह, नरेंद्र मोदी के भी बहुत सारे भाई-बहन हैं. लेकिन वो अपने गिरेबान में नहीं झांकते हैं. मोदी बस मुसलमानों को लेकर झूठ बोलते हैं. मोदी अब मंगलसूत्र की बात करते हैं. लेकिन अगर आप बात मंगलसूत्र की करेंगे तो बात बहुत दूर तक जाएगी. मोदी कहते हैं कि हम घुसपैठिए हैं. बनारस में खड़े होकर मैं पूछता हूं क्या बिस्मिल्लाह खां घुसपैठिए थे. क्या बनारस का आम मुसलमान घुसपैठिया है. हम घुसपैठिए नहीं है. मैं मुख्तार अंसारी का नाम लेकर कह रहा हूं कि वो एक इंसान था जिसे जहर देकर मार दिया गया."

8:10 AM
अप्रैल 26, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: 'छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान'

‘छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान’. पहले चरण में कम वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए इस बार बूथ पर लोगों को प्रेरित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से इस तरह के कई पोस्टर लगाए गए हैं. गाजियाबाद लोकसभा के इंदिरापुरम स्थित पिंक पोलिंग बूथ पर इसी से प्रेरणा लेकर एक बुजुर्ग मतदाता अनिल श्रीवास्तव मतदान से पहले ही वहां पहुंच गए थे. ताकि जब मतदान हो तो सबसे पहले उनका नंबर आए.

lok sabha second phase voting
7:58 AM
अप्रैल 26, 2024

Lok Sabha Election 2024 News Live: दूसरे चरण में 88 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव के लिए देश भर की 88 सीटों पर सुबह के 7 बजे से मतदान शुरू है. वोटिंग की प्रक्रिया शाम के 6 बजे तक चलेगी. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से मतदाताओं की तस्वीरें आ रही हैं.

Lok Sabha First time voter
जम्मू में दो बहनें आस्था शर्मा और अंबिका शर्मा पहली बार वोट डाल रही हैं. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
7:44 AM
अप्रैल 26, 2024

Lok Sabha Election 2024 Live News: फारूक अब्दुल्ला ने PM मोदी पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव 2014 के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पहली बार कश्मीर में एक मंच पर नजर आए हैं. इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने PM मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है,

"प्रधानमंत्री के पिछले दिनों (राजस्थान) में दिए गए भाषण को देखिए. संविधान सभी को समान अधिकार देता है, सभी एक समान हैं. केंद्र सरकार की मंशा संविधान बदलने की है. वे कौन होते हैं मुझे बताने वाले कि मुझे क्या खाना है, कौन सी भाषा बोलनी है और मुझे क्या पहनना है.”