The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोलकाता नगर निगम चुनाव: बूथ पर बम से हमला, विपक्ष ने TMC पर लगाया धांधलेबाजी का आरोप

अमित मालवीय ने वीडियो जारी कर साधा निशाना.

post-main-image
पोलिंग बूथ पर लगे कैमरे को कागज से ढकता एक व्यक्ति (तस्वीर: ट्विटर/ अमित मालवीय)
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में रविवार, 19 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव हुए. विपक्ष ने सत्ताधारी पार्टी टीएमसी पर चुनाव में धांधली, बूथ कैप्चरिंग और हिंसा का आरोप लगाया. आरोप है कि कहीं बूथ पर बम मारा गया तो कहीं पुलिस की मौजूदगी में वोगस वोट डाले गए. वहीं पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग (WBSEC) के मुताबिक वोटरों की संख्या काफी कम रही, सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक सिर्फ 52 प्रतिशत ही वोट पड़े. निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो, इसके लिए साढ़े तेइस हजार पुलिसकर्मियों को बूथों पर तैनात किया गया था. शहर में कई जगह हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं. सियालदह के टाकी हाईस्कूल के बाहर दो देसी बम से हमला किया गया. इस हमले में दो व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ये बम कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने फेंके. वहीं वार्ड संख्या 22 में कुछ लोगों ने कथित तौर पर भाजपा प्रत्याशी मीना देवी पुरोहित पर हमला किया. वहीं मध्य कोलकाता से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष पाठक ने आरोप लगाया कि TMC ने जाली वोटरों को पोलिंग बूथ पर भेजा. वहीं CPM ने आरोप लगाया कि उनके पोलिंग एजेंट को पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया गया, कहीं-कहीं पर तो उन्हें अंदर ही नहीं घुसने दिया गया. इंडिया टुडे के मुताबिक, बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर चुनावी धांधली का आरोप लगाया. मालवीय का कहना है कि कोलकाता के वार्ड नंबर 36 के पोलिंग बूथ में लगे कैमरों को काले कपड़े से ढक दिया गया, ताकि घपला किया जा सके. अमित मालिय ने ट्वीट किया,
"अदालत ने आदेश दिया था कि कोलकाता के नगर निगम चुनावों में पारदर्शिता लाने के लिए पोलिंग बूथ पर कैमरे लगाए जाएं, लेकिन TMC के गुंडों ने कैमरों पर स्टिकर लगा दिए. पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग इस धांधलेबाजी को रोकने के लिए क्या कर रहा है. ये कोर्ट के आदेश की अवमानना है"
अमित मालवीय ने बंगाल पुलिस के अधिकारियों पर भी आरोप लगते हुए कहा कि पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी ब्रजेश झा के साथ कथित तौर पर हाथापाई की. मालवीय ने आगे कहा कि भाजपा के बूथ एजेंट को TMC के गुंडों ने धमकाया और कोलकाता पुलिस मुकदर्शक बनी देखती रही. उन्होंने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया. लिखा,
"KMC का निष्पक्ष चुनाव? यहां वार्ड संख्या 7 में कोलकाता पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के साथ हाथापाई की. ये सब किसके इशारे पर हो रहा है? मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या उनके भतीजे, कौन सुपर सीएम है? पश्चिम बंगाल इलेक्शन कमीशन और कोर्ट को  संज्ञान लेना चाहिए.
Free and fair KMC polls? Here Kolkata Police can be seen manhandling Brajesh Jha, BJP candidate from ward 7. At whose behest are they intimidating BJP candidates? Home minister Mamata Banerjee or her nephew, who is now super CM? WB Election Commission and Courts must take note. pic.twitter.com/PyZ4D3Xfn4
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 19, 2021 इस बीच, भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (WBEC) से मिला, ताकि चुनाव आयोग को नगर निगम चुनावों में हो रही धांधली और भाजपा कार्यकर्ताओं को मिल रही धमकियों के बारे में बताया जा सके. वहीं विपक्ष के आरोपों पर टीएमसी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.