The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

हेलिकॉप्टर हादसे में अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, इसी साल शौर्य चक्र से सम्मानित किए गए थे

उड़ान के बीच तेजस में खराबी आ गई, फिर भी वरुण सिंह ने उसे बचा लिया था.

post-main-image
कैप्टन वरुण सिंह के परिवार ने भारत की तीनों सेनाओं में सेवाएं दी हैं.
भारत के लिए बुधवार, 8 दिसंबर 2021 को बुरी खबर आई. तमिलनाडु के कुन्नूर में MI-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ मौजूद थे. इंडियन एयरफोर्स ने शाम को ट्वीट कर जानकारी दी कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. वहीं  एयरफोर्स ने बताया है कि वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के डायरेक्टिंग स्टाफ, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज वेलिंगटन में बने मिलिट्री हॉस्पिटल में चल रहा है.
Tejas 1 Sixteen Nine
ग्रुप कैप्टन वरुण ने बचाया था तेजस

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इसी वर्ष यानी 2021 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. उन्हें यह सम्मान उनकी जांबाजी की लिए दिया गया था. बात है साल 2020 की. लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस में उड़ान के बीच तकनीकी दिक्कत आ गई थी. इसके बावजूद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने अपना एयरक्राफ्ट बचा लिया था.
रक्षा मंत्रालय ने उस रोज की घटना के बारे में बताया था, 'उन्होंने (ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह) जल्द ही एयरक्राफ्ट में आई दिक्कत को समझ लिया था. अब वह लैंडिंग के लिए सही जगह तलाशने लगे. इसी बीच फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम फेल हुआ और एयरक्राफ्ट से नियंत्रण पूरी तरह से छूट गया. एक-एक कर इतनी सारी दिक्कतें आ गईं, जो कभी नहीं हुई थीं. शारीरिक और मानसिक रूप से भारी तनाव के बावजूद विंग कमांडर वरुण सिंह ने खुद को संभालते हुए एयरक्राफ्ट पर फिर से नियंत्रण किया. वरुण सिंह ने अपनी फ्लाइंग स्किल्स दिखाते हुए कॉम्बैट एयरक्राफ्ट को बचा लिया.'
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत और स्टाफ के 7 लोग मौजूद थे. इस हेलिकॉप्टर को ग्रुप-कैप्टन पीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप चला रहे थे. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के स्टाफ हैं.
1 ब्रिगेडियर एलएस. लिड्डर (डायरेक्ट असिस्टेंट) 2 लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह (स्पेशल ऑफिसर) 3 नायक गुरसेवक सिंह (पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर) 4 नायक जितेंद्र कुमार (पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर) 5 लांस नायक विवेक कुमार (पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर) 6 लांस नायक बी. साई तेजा (पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर) 7 हवलदार सतपाल (पर्सनल सेक्योरिटी ऑफिसर)
इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने दुख जाहिर किया है.