The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

बीकानेर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरी, कम से कम 4 की मौत

प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

post-main-image
Guwahati Bikaner Express के कम से कम 12 डिब्बे पटरी से उतर गए.
पश्चिम बंगाल में गुरुवार 13 जनवरी को बड़ी रेल दुर्घटना हो गई. यहां के जलपाईगुड़ी जिले में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई. इस हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. इंडिया टुडे से जुड़े अनुपम मिश्रा और प्रेमा राजाराम की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना के समय ट्रेन गुवाहाटी जा रही थी. इसी दौरान गाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. अलग-अलग सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 6 से 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं.
BIKANER EXPRESS
तस्वीर- इंडिया टुडे

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. तीस से अधिक एंबुलेंस को घटनास्थल की तरफ भेजा गया है. वहीं NDRF की टीमें भी घटनास्थल की तरफ निकल चुकी हैं.
Whatsapp Image 2022 01 13 At 5.55.07 Pm
तस्वीर- इंडिया टुडे

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल के डिवीजनल मैनेजर दिलीप कुमार सिंह कई अधिकारियों के साथ घटनास्थल की तरफ निकल चुके हैं. इस बीच इमरजेंसी नंबर भी जारी किए गए हैं.
BIKANER EXPRESS
तस्वीर- इंडिया टुडे

राजस्थान के लिए इमरजेंसी नंबर- 01512725942 है. वहीं अलीपुरद्वार जंक्शन के लिए 0503466 और 03564255190 पर संपर्क किया जा सकता है. पूर्वी रेलवे ने एक और आपातकालीन नंबर 8134054999 जारी किया है.
BIKANER EXPRESS
तस्वीर- इंडिया टुडे
अचानक से झटका लगा... इस ट्रेन में 1,200 लोग सवार थे. दुर्घटना शाम को करीब सवा पांच बजे हुई. जब ट्रेन जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी के पास पहुंची उस समय वो पूरी रफ्तार में थी. इंडिया टुडे के मुताबिक ट्रेन में सवार एक यात्री ने एक न्यूज एजेंसी को बताया,
"अचानक से झटका लगा. बहुत सी बोगियां पलट गईं. कैजुअल्टी हुई हैं."
BIKANER EXPRESS
तस्वीर- इंडिया टुडे

प्रशासन का कहना है कि बहुत सारे यात्री घायल हुए हैं. उनको फिलहाल जलपाईगुड़ी और मैनागुड़ी के जिला अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.
BIKANER EXPRESS
तस्वीर- इंडिया टुडे

इस दुर्घटना से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें ट्रेन की बोगियां एक के ऊपर एक चढ़ी नजर आ रही हैं.
BIKANER EXPRESS
तस्वीर- इंडिया टुडे

दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर बंगाल में एक अस्पताल को स्टैंडबाय मोड पर रहने को कहा गया है. जानकारी यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर स्थिति का जायजा लिया है.