The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पीएम मोदी के घर वाली सीट पर चुनाव हुआ, कौन जीता?

पिछली बार इस सीट पर कांग्रेस जीती थी.

post-main-image
बीजेपी उम्मीदवार केके पटेल और AAP नेता उर्विश पटेल. (फोटो: सोशल मीडिया)

गुजरात की उंझा (Unjha) विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जीत गई है. बीजेपी उम्मीदवार केके पटेल (KK Patel) ने कांग्रेस के पटेल अरविंद अमृतलाल (Patel Arvind Amrutlal ) को 51 हजार 468 वोटों से हराया.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक केके पटेल को 88 हजार 561 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद पटेल को कुल 37 हजार 93 लोगों ने वोट दिया है. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उर्विश पटेल (Urvish Patel) हैं. उन्हें 18 हजार 461 वोट मिले हैं. 

इस सीट से कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. पहले तीन उम्मीदवारों को छोड़ दें तो बाकी अन्य उम्मीदवारों को NOTA से भी कम वोट मिले हैं. कुल 1,775 वोट नोटा के हैं. इस सीट पर भारतीय जन परिषद, गर्वि गुजरात पार्टी और निर्भय भारतीय पार्टी के भी प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था.

अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो 59.75 फीसदी वोट अकेले बीजेपी प्रत्याशी केके पटेल को मिले हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार पटेल अरविंद अमृतलाल को 25 फीसदी और AAP नेता उर्विश पटेल को 12.46 फीसदी वोट मिले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गांव इसी विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. यह विधानसभा सीट मेहसाणा लोकसभा के अंतर्गत आती है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार शारदाबेन अनिलभाई पटेल ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के एजे पटेल को 2 लाख 81 हजार 519 वोटों से हराया था.

उंझा सीट पर रिजल्ट घोषित.
पिछले चुनाव में क्या हुआ था

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उंझा सीट पर कुल 12 उम्मीदवार उतरे थे. इसमें से कांग्रेस की डॉ. आशा पटेल ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के पटेल नारायणभाई लल्लूदास (काका) को 19 हजार 529 वोटों से हराया था.

आशा पटेल को कुल 81 हजार 797 वोट मिले थे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के पटेल नारायणभाई लल्लूदास (काका) को 62 हजार 268 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार ठाकोर सहदेवजी वीरसांगजी को 1,728 वोटों से संतोष करना पड़ा था.

इससे पहले साल 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े पटेल नारायणभाई लल्लूदास ने कांग्रेस की डॉ. आशा पटेल को 24 हजार 201 वोटों से हराया था. साल 2007 के चुनाव में भी उंझा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. नाराणभाई ने कांग्रेस के पीएम पटेल को 24 हजार 997 वोटों से हराया था.

गुजरात चुनाव: देश 2022 में जी रहा, ये आदिवासी 100 साल पीछे! एक गुजरात ऐसा भी