The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद खुले नए राज, 20 साल पहले अरेस्ट करने वाले पुलिस अफसर ने क्या बताया?

शैलेंद्र सिंह ही वो पुलिस अधिकारी थे जिन्होंने मुख्तार को 2004 में अरेस्ट किया था. बाद में पॉलिटीकल प्रेशर का आरोप लगाकर उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसका परिवार बांदा जेल प्रशासन पर आरोप लगा रहा है. पिछले कई सालों से जेल में बंद मुख्तार को पूर्वांचल के सबसे ताकतवर माफिया और बाहुबली नेताओं में गिना जाता था. बात 2004 की है, जब सूबे में मुलायम सिंह यादव की सरकार थी और मुख्तार अंसारी को गैरकानूनी हथियारों के मामले में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मुख्तार को अरेस्ट करने वाली उस पुलिस टीम को लीड करने वाले पूर्व DSP शैलेंद्र सिंह ने उस वक्त के हालात और उनके सामने आने वाली दिक्कतों के बारे में मीडिया को बताया. देखें वीडियो-