The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

फ्लिपकार्ट ने विमेंस डे पर ऐसा मैसेज भेजा कि मांगनी पड़ गई माफी

'हमसे गलती हो गई, हम माफी मांगते हैं.'

post-main-image
फ्लिपकार्ट ने सेक्सिस्ट ऐड निकाला, तो लोगों ने ट्विटर पर घेर लिया (तस्वीर - PTI/ट्विटर)
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने ट्विटर पर माफी मांगी है. ये माफी विश्व महिला दिवस के लिए कंपनी की तरफ से भेजे गए एक प्रमोशनल मैसेज के लिए मांगी गई है. Flipkart ने जेंडर स्टीरियोटाइप को प्रमोट करने वाला टेक्स्ट मैसेज यूजर्स को भेजा था. इस मैसेज को कुछ लोगों ने ट्विटर पर कॉल आउट किया जिसके बाद फ्लिपकार्ट ने माफी मांगी है. फ्लिपकार्ट के मैसेज का कॉन्टेंट था,
"प्रिय ग्राहक. इस विमेंस डे पर चलिए आपको सेलिब्रेट करें. किचन अप्लायंसेस खरीदें, कीमत 299 से शुरू."
इस मैसेज को कई लोगों ने कॉल आउट किया. एक यूज़र ने मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,
'LOL फ्लिपकार्ट की विमेंस डे मास्टरक्लास.'
एक यूज़र ने लिखा,
"विमेंस डे पर फ्लिपकार्ट का एपिक फेलियर, महिला को किचन में समेट रहे हैं और ऐसे जता रहे हैं जैसे कोई फेवर कर रहे हों."
एक और यूज़र ने लिखा,
"अगर विमेंस डे पर फ्लिपकार्ट होम जिम सेट अप का प्रमोशन करता तो वो गेम चेंजर हो सकता था, लेकिन दुःखद..."
इसके बाद फ्लिपकार्ट ने ट्विटर पर एक माफीनामा फोस्ट किया. ट्विटर ने लिखा,
"हमसे गड़बड़ हो गई और हम सॉरी हैं. हमारा इरादा किसी की भावना आहत करने का नहीं था और हम विमेंस डे पर भेजे गए मैसेज के लिए क्षमाप्रार्थी हैं."
फ्लिपकार्ट के सॉरी नोट के बाद कई लोग पूछ रहे हैं कि उस मैसेज में दिक्कत क्या थी. अगर वो मैसेज किसी आम दिन पर भेजा गया होता तो उसमें कोई दिक्कत नहीं थी. किचन हर घर का एक ज़रूरी हिस्सा होता है. बर्तन और किचन के सामान में छूट मिल जाए तो क्या कहने. लेकिन महिला दिवस की बधाई देते हुए ऐसा मैसेज भेजना उस स्टीरियोटाइप को बल देता है जो महिलाओं को रसोई में समेट देता है. ये एक रिग्रेसिव सोच है, जिसे बदलने की ज़रूरत है.