The Lallantop

शादी में फायरिंग करने वाले दूल्हे ने किया सरेंडर, नकली थी बंदूक!

दोनों हाथों में गन लेकर फायर करते हुए वीडियो हो रहा था वायरल.

post-main-image
दोनों हाथों में गन लेकर फायरिंग करता इरफान
हैदराबाद में अपनी शादी में दोनों हाथों में गन लेकर धुआंधार फायरिंग करने वाला दूल्हा गिरफ्तार हो चुका है. संडे को उसने खुद ही सरेंडर कर दिया. ये मामला है हैदराबाद के फलकनुमा इलाके का. बीते 22 अगस्त को मोहम्मद मोहसिन उर्फ इरफान नाम का यह शख्स जब अपनी शादी के लिए जा रहा था और उसके घर के सारे लोग जब डांस कर रहे थे तो वो घोड़ी पर बैठे-बैठे फायरिंग कर रहा था. उसके कुछ साथी तलवारें भी लहरा रहे थे. फलकनुमा इलाके के ACP मोहम्मद बारी ने इस मामले में कहा है कि उसने सरेंडर करने के बाद दो बिना लाइसेंस की गन और चार गोलियां पुलिस को सौंप दीं. पुलिस ने इस घटना के सामने आने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. ACP ने कहा, उसने मान लिया है कि उसने 22 अगस्त को अपने निकाह के जश्न के दौरान दो गन से बस आवाज और चिंगारी निकाली थी. इरफान ने पुलिस को बताया कि एक फिल्म प्रोड्यूसर ने उसे बिना लाइसेंस वाली रिवॉल्वर वाली कुछ गोलियों के साथ दी थी. टीवी पर चल रहे वीडियो में दूल्हा इरफान गोलियां चलाता साफ दिखाई दे रहा है. बारी ने कहा दोनों ही हथियार के लाइसेंस नहीं हैं. हम हथियार की जांच करने को उन्हें फॉरेंसिक लैब भेज रहे हैं. 2013 में भी इरफान को एक आदमी को नकली पिस्तौल से डराने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. वीडियो देखिए - https://www.youtube.com/watch?v=sxtUlw9n_no