The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

इलॉन मस्क की टेस्ला में यौन उत्पीड़न का कल्चर, महिला कर्मियों के गंभीर आरोप

खुद इलॉन मस्क पर भद्दी बातें करने का आरोप लगा है.

post-main-image
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला कंपनी के खिलाफ़ दर्ज हुई यौन उत्पीड़न की शिकायत
इलेक्ट्रिक व्हीकल और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम कर रहे बिजनेसमैन इलॉन मस्क को पूरी दुनिया में सराहा जाता है. लेकिन उनकी कंपनी टेस्ला यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरती दिख रही है. मंगलवार 14 दिसंबर को टेस्ला की 6 महिला कर्मचारियों ने उनके सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया है. इन महिलाओं का कहना है कि टेस्ला के कैलिफोर्निया प्लांट और दूसरी फैसिलिटीज में यौन शोषण का कल्चर बढ़ता जा रहा है. उनके मुताबिक इस 'कल्चर' में गलत तरीके से छूना, सेक्सिस्ट कमेंट्स करना और शिकायत करने पर बदला लेना शामिल है.
शिकायत दर्ज करने वाली 6 महिलाओं में से 5 टेस्ला की फ्रीमोंट फैक्ट्री की कर्मचारी रही हैं. एक महिला साउथ कैलिफोर्निया में कंपनी के सर्विस सेंटर्स की कर्मचारी रह चुकी है. इन सभी ने कैलिफोर्निया के कोर्ट में अलग-अलग मुकदमे दायर किए हैं. इन आरोपों से कंपनी के फाउंडर और सीईओ इलॉन मस्क भी नहीं बच सके. एक महिला कर्मचारी ने दावा किया है कि इलॉन मस्क के ट्वीट्स सेक्स और ड्रग्स से प्रेरित हैं.
Elon Musk 1
इलॉन मस्क

महिला कर्मचारियों ने बताया अपना अनुभव

एक कर्मचारी मिशैल क्यूरेन (Michala Curran) का आरोप है कि टेस्ला के फ्रीमोंट फैक्ट्री में नौकरी करने के कुछ ही हफ़्तों बाद उनके सुपरवाइजर और सहकर्मियों ने उनके चेहरे और शरीर पर भद्दी टिप्पणियां करना शुरू कर दिया था. मिशैल के मुताबिक एक बार उनके एक सहकर्मी ने उनसे ज़बरदस्ती करने की भी कोशिश की थी. उस सहकर्मी का कहना था कि यहां फैक्ट्री के पार्किंग लॉट में अक्सर सहकर्मी शारीरिक संबंध बनाते हैं. मिशैल ने कहा कि इस तरह के अनुभवों के चलते दो महीने बाद ही उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी.
शिकायत करने वाली एक अन्य महिला कर्मचारी ऐलिसा ब्लिकमैन (Alisa Blickman) ने कहा कि जब उन्होंने मोलेस्टेशन की शिकायत की तो उन्हें परेशान किया गया. उन्हें कुछ विशेषाधिकारों और लाभों से वंचित कर दिया गया. ऐलिसा का कहना है ये ऐसे विशेषाधिकार थे जो इन घटनाओं पर चुप रहने वाली महिलाओं को मिलते हैं. वहीं सीधे इलॉन मस्क पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाने वाली ईडेन मेडरॉस (Eden Mederos) ने कहा कि वो साथी कर्मचारियों के साथ घटिया जोक्स करते हैं.
Capture
टेस्ला कंपनी

क्या लिखा है याचिका में?

इन आरोपों के साथ कोर्ट में जो याचिकाएं दायर की गई हैं, उनमें लिखा है,
"हालांकि टेस्ला कंपनी सार्वजनिक रूप से दावा करती है कि वो अपने कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण को बढ़ावा देती है. लेकिन सच्चाई ये है कि वर्षों से टेस्ला ने अपने फ्रेमोंट कारखाने की सुविधाओं में काम करने वाली महिलाओं को बड़े पैमाने पर यौन उत्पीड़न की भयावह स्थिति के अधीन किया है."

क्यों शिकायतें दर्ज नहीं होतीं?

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक फ्रेमोंट प्लांट में लगभग 10 हजार लोग काम करते हैं. यहां कथित तौर पर लंबे समय से नस्लीय और यौन उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं. बताया गया है कि कई शिकायतें इसलिए अदालत तक नहीं पहुंच पातीं, क्योंकि टेस्ला के फुल-टाइम कर्मचारी एक एग्रीमेंट साइन करवाते हैं जिसमें वर्कप्लेस के विवादों को कंपनी के भीतर ही निपटा लेने वाले क्लॉज़ शामिल होते हैं. इन गंभीर आरोपों पर टेस्ला कंपनी का कोई औपचारिक जवाब नहीं आया है.