The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

देश में 24 घंटे में कोरोना के 22,775 नए मामले सामने आए

ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 1431 हुई.

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर (साभार: पीटीआई )
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 22,775 मामले सामने आए हैं. देश में मिले नए संक्रमितों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले 27.4 फीसदी ज्यादा है.स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 406 लोगों की मौत हुई है. इस समय देश में ऐक्टिव केस की संख्या 1,04,781 है. वहीं 8949 मरीज ठीक भी हुए हैं.ओमिक्रॉन की बात करें तो इस समय देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 1431 हो गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा 454 मामले महाराष्ट्र से आए हैं. टॉप पांच राज्य जिन्होंने अधिकतम कोरोना मामले दर्ज किए हैं, उनमें महाराष्ट्र में 8,067 मामले हैं, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 3,451 मामले, केरल में 2,676 मामले, दिल्ली में 1,796 मामले और तमिलनाडु में 1,155 मामले हैं. दिल्ली में स्थिति चिंताजनक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में ओमिक्रॉन के 31 नए मामले सामने आए हैं. ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या दिल्ली में 351 हो गई है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के मामले 500 से बढ़कर 1800 पहुंच गए हैं. दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 0.1% था, यह बढ़कर अब  2.44% हो गया है. दिल्ली में 4410 ऐक्टिव केस हैं, जिनमें से 226 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. शुक्रवार को 467 मरीज ठीक भी हुए हैं. 23 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन देश के 23 राज्य ओमिक्रॉन वेरिएंट की चपेट में आ चुके हैं. भारत में शनिवार 1 जनवरी की सुबह तक ओमिक्रॉन के 1431 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 488 हो गई है. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 454 केस महाराष्ट्र में मिले हैं. दिल्ली 351 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं तमिलनाडु, गुजरात और केरल में भी ओमिक्रॉन 100 का आंकड़ा पार कर चुका है. तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 17, ओडिशा में 14, मध्यप्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, अंडमान में 2 मामलें दर्ज हुए हैं. वहीं गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब से ओमिक्रोन का एक-एक मामला सामने आया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपने यहां विभिन्न स्थानों पर 24x7 रैपिड एंटीजन टेस्ट बूथ लगाने का सुझाव दिया है. कहा गया है कि बुखार, गले में खराश, दस्त, सांस फूलने वालों का कारोना टेस्ट कराया जाए.